सेवा के 50 स्वर्णिम वर्षों को समर्पित पहल*
ब्यावर। महावीर इंटरनेशनल की स्वर्ण जयंती के पावन अवसर पर महावीर इंटरनेशनल रॉयल, ब्यावर द्वारा राजकीय अमृत कौर चिकित्सालय में एक अत्यंत सराहनीय और मानवता से परिपूर्ण सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नवजात शिशुओं को स्वच्छता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाइजेनिक बेबी किट का वितरण किया गया।
संस्था सदस्या संध्या बोहरा एवं प्रियंका कांठेड़ ने बताया कि शिशु जन्म के बाद का समय अत्यंत संवेदनशील होता है। ऐसे में उन्हें स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना उनकी सेहत के लिए अत्यंत आवश्यक है। संस्था द्वारा समय-समय पर महावीर इंटरनेशनल अपेक्स से प्राप्त बेबी किट्स को राजकीय अस्पताल में नवजात शिशुओं तक पहुँचाया जाता है, जिससे माँ और शिशु दोनों को स्वच्छता के प्रति सजगता मिले।
रूपा कोठारी एवं रेणु सांड ने भी उपस्थित महिलाओं को गर्भावस्था में पोषण और स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि “माँ यदि स्वस्थ है, तो शिशु भी स्वस्थ जन्म लेता है।” उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाओं को उचित परामर्श, पोषण और नियमित जांच आवश्यक है जिससे कुपोषण जैसे गंभीर मुद्दों से बचा जा सके।
संस्था के अध्यक्ष अशोक पालडेचा एवं सचिव रूपेश कोठारी ने बताया कि महावीर इंटरनेशनल सेवा, समर्पण और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ 50 स्वर्णिम वर्ष पूर्ण कर चुका है। संस्था की स्थापना का उद्देश्य ही ‘सबको प्यार सबकी सेवा’ के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए समाज के हर वर्ग के लिए उपयोगी बनना रहा है। आज देशभर में महावीर इंटरनेशनल की अनेकों शाखाएं विभिन्न सेवा प्रकल्पों के माध्यम से लाखों लोगों तक पहुँची हैं।
इस सेवामूलक कार्यक्रम में राजेश सुराणा, प्रदीप सांड, नवीन जैन, रवि बोहरा, मोहित कांठेड़, अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, सन्ध्या बोहरा, रूपा कोठारी, प्रियंका कांठेड़, रेणु सांड सहित संस्था के कई गणमान्य सदस्य और सेवाभावी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम ने न केवल नवजात शिशुओं और उनके परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाई, बल्कि यह महावीर इंटरनेशनल की सेवा यात्रा के 50 वर्षों की शानदार विरासत को भी एक सशक्त और प्रेरणादायक श्रद्धांजलि थी।