प्रतिभा सम्मान समारोह अब 25-26 जुलाई को, ब्राह्मण प्रतिभाओं को मिलेगा गौरवपूर्ण मंच

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में युवा संगोष्ठी का भी आयोजन
ब्राह्मण समाज की उपेक्षा, अपमान और दमन पर होगा मंथन, युवा होंगे जागरूक और संगठित

आज दिनांक 07 जुलाई – विप्र सेना अजमेर कार्यालय में समाजहित में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सर्व ब्राह्मण समाज प्रतिभा सम्मान समारोह और विप्र सेवा स्थापना दिवस को लेकर कई ठोस निर्णय लिए गए।पूर्व निर्धारित 29 जून को होने वाला कार्यक्रम अब 25 या 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। यह बदलाव समाज के कई अभिभावकों के अनुरोध पर किया गया, जिन्होंने जानकारी दी कि वे वर्तमान में शहर से बाहर हैं।
यह जानकारी देते हुए गंुजन शर्मा ने बताया कि विशेष बात यह है कि 19 जुलाई, विप्र सेना का स्थापना दिवस भी है, इसलिए इस आयोजन को उसी के निकट आयोजित करने का निर्णय लिया गया, ताकि यह केवल सम्मान समारोह नहीं बल्कि ब्राह्मण चेतना का पर्व बने। अब प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई घोषित की गई है। कौन होंगे सम्मान के पात्र?
प्रतिभा सम्मान समारोह में वह छात्र-छात्राएं जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं, कॉलेज स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो, राज्यस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में कोई उपलब्धि प्राप्त की हो, वह ही इस प्रतिभा सम्मान के पात्र रहेगे।
यह कार्यक्रम सिर्फ सम्मान नहीं, समाज के भविष्य को दिशा देने और युवाओं में आत्मविश्वास जगाने का प्रयास है।
‘युवा संगोष्ठी’ – ब्राह्मण समाज की पीड़ा, आत्ममंथन और पुनरुत्थान का आह्वान
इस विशेष दिन पर आयोजित युवा संगोष्ठी का उद्देश्य है, समाज की नई पीढ़ी को यह समझाना कि जब-जब ब्राह्मण चुप रहा, तब-तब उसका इतिहास मिटाने की कोशिश हुई।  आज देश में कुछ राजनेतिक दलों द्वारा जानबूझकर ब्राह्मण समाज को हास्यास्पद, विलासप्रिय और नकारात्मक छवि में चित्रित किया जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक ब्राह्मण समाज के खिलाफ ज़हर उगला जा रहा है। ब्राह्मण भारत छोड़ो, ब्राह्मणों ने देश को पीछे किया है,  जैसी बातें सुनकर अब मौन रहना आत्माात के समान है लेकिन हम याद दिला देना चाहते हैं ब्राह्मण केवल एक जाति नहीं, वह धर्म,     संस्कृति, शिक्षा, सेवा और सनातन मूल्य की वह धारा है जो पूरे हिन्दू समाज की आत्मा है।  ब्राह्मण ने वेद लिखे, उपनिषदों की रचना की, गीता का सार समाज को दिया, और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर किया। अब सवाल उठता है क्या वही ब्राह्मण समाज आज उपेक्षित, अपमानित और तिरस्कृत रहने के लिए अभिशप्त है? नहीं! अब समय है युवा जागरण का, अपमान का जवाब संगठन से दें! हर गली, हर मोहल्ले, हर मंच पर ब्राह्मण युवा संगठित होकर अपनी भूमिका निभाए। सम्मान मांगें नहीं, समाज को दिखाएँ कि ब्राह्मण ही संस्कृति की रीढ़ है।
आज की बैठक में लोकेश मिश्रा संयोजक, पुनीत भारद्वाज जिला अध्यक्ष, हिमांशु वैष्णव युवा अध्यक्ष, रमा मिश्रा महिला अध्यक्ष,  हिमांशु मिश्र जिला महामंत्री, आशीष मिश्रा महानगर मंत्री, प्रवक्ता पंडित किशन शर्मा, प्रवीण झा, राज शर्मा, जय तिवारी, अमन ओझा, महेश्वर झा, तुषार उपाध्याय, राकेश मिश्र, भुवन पंडित, चित्रांश शर्मा, गोविंद शर्मा, पुलकित, मुकेश वैष्णव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भवदीय
(गंुजन शर्मा)
मो. 9950956666

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!