पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-1

शिविर में हुई मृदा नमूने की जांच, कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड किए वितरित

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत रूपनगढ़ के ग्राम पंचायत त्योद में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कृषि विभाग द्वारा कृषक श्री नंदकिशोर पुत्र बजरंग लाल जाति वैष्णव को मृदा नमूने की जांच उपरांत मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिए गए। इसमें मृदा में संतुलित उर्वरक उपयोग करने के लिए सहायता मिलेगी तथा अनावश्यक खाद्य पर व्यय नहीं करना पड़ेगा। अब कृषक को अधिक उत्पादन प्राप्त किया जा सकेगा और लागत कम एवं आमदनी अधिक होगी। कृषकों को यह सलाह दी गई जिसकी समय-समय पर अपने खेत की मिट्टी की जांच करवा कर ही मिट्टी में संतुलित उर्वरक का उपयोग करना चाहिए।

उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में कृषक को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण कर लाभान्वित किया गया। इस पर कृषक द्वारा उपखण्ड अधिकारी एवं कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

सफलता की कहानी-2

हरजी नाथ को मिला आवासीय पट्टा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत रूपनगढ़ के ग्राम पंचायत त्योद में आयोजित हुए शिविर में श्री हरजी नाथ पुत्र श्री भैरूनाथ जाति कालबेलिया निवासी ग्राम जूणदा द्वारा पंचायती राज विभाग से स्वयं के निवास स्थान का पट्टा बनाने के लिए संपर्क किया गया। ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रशासक त्योद ने मौके पर ही संबंधित दस्तावेज जांच करके श्री हरजी नाथ को आवासीय पट्टा दिया गया। श्री हरजी नाथ ने पट्टा मिलने पर प्रसन्नता जाहिर की तथा प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है।

सफलता की कहानी-3

रास्ते के अतिक्रमण को हटाया, काश्तकारों सहित आमजन को मिली राहत

राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय सम्बल पखवाडा के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालय नयागावं मीणों का में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम वासियों द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया कि राजस्व ग्राम नयागांव मीणों का के खसरा संख्या 717 गैर मुमकिन रास्ते पर गांव के प्रभावशील व्यक्तियों ने कब्जा कर रखा है। इससे ग्रामीणों को अपने खेतों में फसल काश्त करने में परेशानी हो रही है।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी श्री चन्द्रशेखर भण्डारी के निर्देश पर उपखण्ड अधिकारी केकड़ी द्वारा त्वरित संज्ञान लेकर तहसीलदार बन्टी राजपूत के नेतृत्व में राजस्व टीम का गठन किया जाकर रास्ते का सीमाज्ञान किया गया। राजस्व टीम मय पुलिस जाप्ता के ग्राम पंचायत से उपलब्ध संसाधन द्वारा उक्त खसरा संख्या 717 गैर मुमकिन रास्ते के अतिक्रमण को हटाया गया। उक्त त्वरित कार्यवाही से उपस्थित ग्रामवासी गद-गद होकर माननीय मुख्यमंत्री एवं समस्त राजस्व टीम का आभार व्यक्त किया।

सफलता की कहानी-4

शिवराज को मिलेगा अब रोजगार, शिविर में नवीन जॉब कार्ड किया जारी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत रूपनगढ़ के ग्राम पंचायत कुम्हारिया में आयोजित शिविर में श्री शिवराज भील पुत्र श्री भागु भील निवासी-कुम्हारियां उपस्थित हुआ। उसने शिविर प्रभारी को रोजगार नही मिलने के संबंध में अवगत करवाया। शिविर प्रभारी के प्रयासों से आज ही नवीन जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया और शिविर स्थल पर ही शिविराज को नवीन जॉब कार्ड जारी किया गया एवं रोजगार प्रदान किया गया। इसके लिए शिवराज ने माननीय मुख्यमंत्री और राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं भविष्य में राज्य की सभी योजनाओं में भाग लूंगा।

सफलता की कहानी-5

विरासत का नामांतरण दर्ज कर मौके पर ही जमाबंदी की नकल की जारी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत रूपनगढ़ के ग्राम पंचायत कुम्हारिया में आयोजित शिविर में श्रीमती भूली देवी पत्नी लादू राम जाति-बैरवा निवासी-कुम्हारिया उपस्थित हुई। उसने बताया कि वह काफी समय से पति के नाम दर्ज कृषि भूमि की विरासत स्वयं के नाम दर्ज कराने के लिए प्रयास कर रही थी। आज शिविर की जानकारी मिलने पर शिविर प्रभारी महोदय के समक्ष प्रस्तुत होकर दुविधा बताई। शिविर प्रभारी के प्रयासों से आज ही भूली देवी के पति की विरासत का नामान्तरण शिविर स्थल पर ही दर्ज कर मौके पर ही जमाबंदी की नकल जारी कर राहत प्रदान की गई। इसके लिए भूली देवी ने शिविर की तारीफ की और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

सफलता की कहानी-6

निहाल कँवर को मिला हाथों-हाथ अपने घर का पट्टा

राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय सम्बल पखवाडा के तहत पीसांगन की ग्राम पंचायत पिचौलिया में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे श्रीमती निहाल कँवर जाति राजपूत निवासी पिचौलिया को शिविर की जानकारी मिलने पर शिवर मे पहुँची। श्रीमती निहाल कँवर ने शिविर प्रभारी से अपने घर के पट्टे की मांग की। शिविर प्रभारी ने निहाल कँवर की प्रार्थना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कराते हुए मौके पर पट्टा पत्रावली तैयार करवाई। शिविर अधिकारी के समक्ष निहाल कँवर का आवेदन पूर्णतया स्वीकार होने से शिविर स्थल पर ही हाथों-हाथ पट्टा जारी किया गया।

शिविर मे श्री भागीरथ चौधरी तहसीलदार पीसांगन श्री महेंद्र मालाकार अतिरिक्त विकास अधिकारी पंचायत समिति पीसांगन व ग्राम पंचायत प्रशासक श्रीमती अनोप कंवर द्वारा निहाल कँवर को अपने घर का पट्टा दिया गया। श्रीमती निहाल कँवर द्वारा अपने घर का पट्टा पाकर उसका चेहरा खिल उठा एंव राज्य सरकार के द्वारा जनता के हित में शिविर मे हो रहे कार्यों व योजना की सराहना की।

सफलता की कहानी-7

पशु चिकित्सा उपकेन्द्र के लिए भूमि आवंटित

राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्तोदय सम्बल पखवाडा के तहत पीसांगन की ग्राम पंचायत पिचौलिया शिविर में राजकीय पशु चिकित्सा उपकेन्द्र पिचौलिया के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई। इस पर शिविर प्रभारी श्री भागीरथ चौधरी तहसीलदार पीसांगन के दिशा निर्देशानुसार आवंटन प्रस्ताव तैयार कर राजकीय पशु चिकित्सा उपकेन्द्र पिचौलिया के लिए भूमि का आवंटन किया गया।

ग्रामीणों ने राजकीय पशु चिकित्सा उपकेन्द्र पिचौलिया के लिए भूमि के आवंटन पर खुशी जाहिर की तथा राज्य सरकार के द्वारा जनता के हित में आयोजित हो रहे शिविरों मे हो रहे कार्यों व योजना की सराहना की एवं राज्य की संवेदनशील सरकार को धन्यवाद दिया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!