रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ आपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है | इससे रेल यात्री जहाँ स्वंय को सुरक्षित महसूस कर रहे है वहीँ लाभान्वित भी हो रहे है | खोये बच्चे अपने परिजनों से मिल रहे है साथ ही खोया सामान भी पुनः प्राप्त हो रहा है |
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा के मार्गदर्शन और मण्डल सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ अजमेर, श्री दीपक कुमार आजाद के निर्देशन में निरीक्षक राजेद्र चौधरी के सूपरविजन में दिनांक 07.07.2025 रेल सुरक्षा बल अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन स्टाफ द्वारा विभिन्न गाड़ियों से यात्रियों का छूटा 28000 रूपये का सामान उतार कर सकुशल यात्रियों का लौटाया गया है |
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री बी सी एस चौधरी के अनुसार दिनांक 07.07.2025 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष अजमेर से सूचना प्राप्त हुई कि सवारी गाडी संख्या 12958 के ए-03 कोच में सीट नम्बर 10 पर यात्री का बैग छूट गया है। जिसके संबंध में 139 पर यात्री द्वारा रेल मदद मांगे जाने पर ऑन डयूटी एस्कोर्ट पार्टी ने गाडी में कोच को अटैण्ड कर उक्त बैग को रेल सुरक्षा बल पोस्ट अजमेर रोजनामचा पर जमा कर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से यात्री को सूचना दी गयी। शाम 04 बजे रेल सुरक्षा बल पोस्ट अजमेर स्टेशन पर यात्री उपस्थित हुआ और अपना परिचय श्री रोनक राजु भाई पुत्र श्री राजू भाई, निवासी अहमदाबाद गुजरात होना बताया। तथा बताया की वह गाडी संख्या 12958 के ए -03 कोच में सीट नम्बर 10 पर यात्रा कर रहा था। गाडी से जल्दबाजी में उतरते समय मेरा बैग गाडी में ही छूट गया। उपस्थित हुये व्यक्ति के द्वारा उक्त बैग जिसकी कुल कीमत 10000/-रूपये की सुपुर्दगी चाही जाने पर सहायक उपनिरीक्षक श्री जगदीश चन्द द्वारा बैग सुपूर्द किया गया।
इसी प्रकार दिनांक 07.07.2025 को समय लगभग 00ः15 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से सूचना प्राप्त होने पर सवारी गाडी संख्या 12958 स्वर्ण जयन्ती राजधानी एक्सप्रेस के ए/1 कोच की सीट न. 43 पर छूटे यात्री के एक ईयर बड जिसके सम्बन्ध में यात्री द्वारा 139 रेल मदद पर शिकायत की गई थी को उतारकर रेल सुरक्षा बल पोस्ट अजमेर पर रखवाया गया। शाम 6:50 बजे यात्री का दोस्त अनूप चन्द निवासी नागौर, राजस्थान उपस्थित हुआ तथा बताया दिनांक 06/07.07.2025 को उसके दोस्त आर्यन गढवाल पुत्र सुरेन्द्र, उम्र 21 वर्ष निवासी दौलतपुरा, सीकर, राजस्थान दिल्ली से जयपुर की यात्रा के दौरान जयपुर स्टेशन पर उतरते समय जल्दबाजी में ईयर बड कीमत 13000 रूपये ट्रेन मे सीट पर ही भूलकर उतर गया था । सहायक उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह द्वारा यात्री के नाम पते की तस्दीक कर ईयर बड यात्री के दोस्त अनूप चन्द को सुपुर्द की गई।
ऐसी ही एक घटना में दिनांक 06.07.2025 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष अजमेर से प्राप्त सूचना पर सवारी गाडी संख्या 12958 राजधानी एक्सप्रेस के बी-03 कोच में सीट नम्बर 05 पर यात्री का पीठू बैग जिसके संबंध में 139 पर यात्री द्वारा रेल मदद मांगी गई | ऑन डयूटी स्टाफ द्वारा बैग उतार कर रेल सुरक्षा बल पोस्ट अजमेर पर जमा कर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के माध्यम से यात्री को सूचना दी गयी। दिनांक 07.07.2025 को समय 08:15 बजे रेल सुरक्षा बल पोस्ट अजमेर स्टेशन पर यात्री श्री राकेश कुमार निवासी लुहारवास जिला- सीकर राजस्थान उपस्थित हुआ तथा पीठू बैग कुल कीमत 5000/-रूपये की सुपुर्दगी चाही, जिस पर आवश्यक तस्दीक कर उपस्थित यात्री को सही सलामत बैग सौंपा गया |
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर