नगर निगम पार्षदगण ने 25-25 लाख के विकास कार्य कराने हेतु महापौर व आयुक्त से की मुलाकात

आज दिनांक 08 जुलाई – नगर निगम पार्षदगणो द्वारा अपने-अपने वार्ड की समस्या व विकास कार्य को लेकर नगर निगम महापौर महोदया व आयुक्त महोदय से मुलाकत कर वार्ड की समस्या से अवगत कराया।
यह जानकारी देते हुए जनसेवक पार्षद नरेष सत्यावना ने बताया कि नगर निगम के समस्त पार्षदगणों को वार्ड की समस्या व वार्ड के विकास कार्यो को लेकर आये दिन क्षेत्रवासियों द्वारा अवगत कराया कहा जा रहा है। क्षेत्र मे कई ऐसे विकास कार्य है जो कि काफी समय से नहीं हुये है लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा उक्त विभिन्न कार्यो को कराने की मांग की जा रही है। इसी के चलते आज सभी पार्षदगणों द्वारा अपने-अपने वार्डो में 25-25 लाख के विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए माननीया महापौर महोदया व माननीय आयुक्त महोदय से मुलाकात कर निवेदन किया। जिस पर जनसम्सया को मध्यनजर रखते हुए महापौर महोदया व आयुक्त महोदय ने सहमति जताई तथा कनिष्ठ अभियंता द्वारा प्रत्येक वार्ड में देखकर जो भी समस्या है उनका निदान करने के लिए निर्देशित किया। सभी पार्षदगणों अपनी अपनी समस्याएं से अवगत कराया।
इस दौरान पार्षद नरेश सत्यवाना, श्याम प्रजापति, रणजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौहान, पंचममान, राजेश शर्मा, राजेंद्र सिंह राठौड,़ हेमंत सांखला, रजनीश चौहान, मनीष सेठी, सुनील धानका, राधिका गुर्जर, पिंकी बालोटिया, काजल यादव, अंजना शेखावत, बीना टॉक, पृथ्वी सिंह, महेंद्र राव, नरेश सारवन, हेमंत सुनारीवाल, विक्रम तंबोली, लक्ष्मी बुन्देल, राजू साहू, सुभाष जाटव, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, रश्मि हिंगोरानी, वसीम खान, हामिद खान चीता, निर्मला शर्मा, हेमलता बंसल, गीता लखन, अशोक मुद्गल, हितेश्वरी टॉक, चंचल बैरवाल, विनोद तंवर सहित अन्य पार्षदगण मौजूद रहे।

(नरेष सत्यावना)
    पार्षद जनसेवक नगर निगम
    मो. 7023305967 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!