पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा

सफलता की कहानी-1

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत पीसांगन की ग्राम पंचायत दांतड़ा में आयोजित हुए शिविर में ग्राम दांतड़ा निवासी श्री डूंगर सिंह राठौड़ अपनी खातेदारी कृषि भूमि का बंटवारा करवाने के लिए काफी समय से प्रयास कर रहा था। किन्तु राजस्व रिकार्ड में अंकित सहखातेदार से सहमति नहीं बन पा रही थी। शिविर में श्री डूंगर सिंह ने उपस्थित होकर तहसीलदार श्री भागीरथ चौधरी के समक्ष अपनी समस्या अवगत कराई। इस पर उपस्थित राजस्व टीम द्वारा अन्य सहखातेदार श्री अमराराम को कैंम्प में बुलाकर समझाईश की गई। श्री अमरा राम ने मौके पर चलकर माप करवाकर बंटवारा करने पर सहमति जताई इस पर तुरन्त राजस्व टीम ने मौके पर खातेदारी भूमि का माप कर बंटवारा किया तथा इसी अनुरूप शिविर में बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार द्वारा बंटवारा आदेश जारी किए। इस पर खातेदारों एवं उपस्थित ग्रामीणों ने राज्य सरकार के इस जनकल्याणकारी शिविर में इस तरह के कार्य किए जाने एवं आमजन को त्वरित राहत प्रदान करने पर राज्य सरकार एवं अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

सफलता की कहानी-2

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत पीसांगन की ग्राम पंचायत डोडियाना में आयोजित हुए शिविर में राजकीय पशु चिकित्सा उपकेन्द्र डोडियाना के लिए भूमि आवंटन की मांग की गई। शिविर में श्री भागीरथ चौधरी तहसीलदार पीसांगन के दिशा निर्देशानुसार आवंटन प्रस्ताव तैयार कर राजकीय पशु चिकित्सा उपकेन्द्र डोडियाना के लिए भूमि आवंटन किया गया। ग्रामीणों ने राजकीय पशु चिकित्सा उपकेन्द्र डोडियाना के लिए भूमि के आवंटन पर खुशी जाहिर की तथा राज्य सरकार के द्वारा जनता के हित में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाडा अभियान शिवर में हो रहे कार्यों व योजना की सराहना की एवं राज्य की संवेदनशील सरकार को धन्यवाद दिया।

सफलता की कहानी-3

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत ग्राम पंचायत गेगल में आयोजित हुए शिविर में श्री अर्जुन, श्री रायमल, श्री रामकरण, हरि पि. छोगा, चिन्ता देवी पत्नी लक्ष्मण वगैरह समस्त निवासीगण ग्राम आखरी तहसील अजमेर के खसरा नम्बर 113, 114, 115, 116, 119, 120, 122, 156, 248, 289, 810, 119/982, 119/983 के सह खातेदारों ने शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार अजमेर प्रथम के समक्ष उपस्थित होकर अपने-अपने हिस्से अनुसार बंटवारा करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। पटवारी ने प्रार्थीगणों के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर शिविर प्रभारी को प्रस्तुत किया। इसे नायब तहसीलदार ने कैम्प स्थल पर ही बंटवारा आदेश जारी कर मौके पर ही ऑनलाईन नामान्तरकरण दर्ज करने की कार्यवाही करवाकर खातेदारों को राहत पहुंचाई। इस कार्यवाही की जानकारी मिलते ही लाभान्वितों के चेहरे पर खुशी से खिल उठे। उन्होंने कैम्प प्रभारी एवं राजस्व टीम को धन्यवाद दिया एवं इस तरह कैम्प लगाकर कृषकों की समस्याओं का समाधान मौके पर किए जाने पर राज्य सरकार एंव मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी का आभार व्यक्त किया।

 सफलता की कहानी-4

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत अंराई की ग्राम पंचायत सांदोलिया शिविर में एक बुजुर्ग महिला लाड़ा देवी पत्नी श्री काना राम मेघवाल की वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ। लाड़ा देवी को आधार सीडींग केवाईसी पूर्ण न होने के कारण एनएफएसए के तहत गेहूं प्राप्त नहीं हो रहा था। शिविर के दौरान राशन विभाग के अधिकारियों द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से उनकी केवाईसी की गई। इसके पश्चात उन्हें पुनः खाद्यान्न वितरण में शामिल किया गया। प्रार्थी लाड़ा देवी देवी ने इस सहायतार्थ उपखण्ड अधिकारी अरांई श्रीमती आस्था शर्मा एवं राशन विभाग के अधिकारी श्री नीरज जैन एवं श्री मुकेश बुगालिया का धन्यवाद किया। यह शिविर जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुंचाने का सशक्त उदाहरण है। शिविर में उपखण्ड अधिकारी सुश्री आस्था शर्मा, तहसीलदार श्री हरिराम, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री दौलत सिंह, प्रशासक श्रीमती प्रेम देवी, नायब तहसीलदार, भू. अभिलेख निरीक्षक, संबंधित ग्राम सेवक, सबंधित पटवारी व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

 सफलता की कहानी-5

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत अंराई की ग्राम पंचायत सांदोलिया शिविर में ग्राम सांदोलिया के तेजू/सूरजमल बैरवा, तीजा/मोती जाट, रामधन/चन्द्रा जाट, सोहनी/जगदीश वैष्णव, संतोक/रामकरण जाट, गोपाल/धन्ना जाट, रामानन्द/धन्ना जाट, भवाना/धन्ना जाट ने ग्राम पंचायत में पट्टे के लिए आवेदन किया। सभी व्यक्तियों के पास मकान का पट्टा नहीं थ। इस कारण से इन्हें बैंक से लोन लेने में भारी समस्या का सामना करना पड रहा था। ये अपने मकान में पिछले 40-50 वर्षो से रह रहे थे, परन्तु इनके पास भू-स्वामित्व संबंधी दस्तावेज नहीं थे। शिविर में इन्हें पट्टे बनाकर दिए गए। इससे प्रार्थीयों ने शिविर प्रभारी तथा पंचायती राज विभाग का आभार प्रकट किया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मा, तहसीलदार श्री हरिराम, प्रशासक श्रीमती प्रेम देवी, अतिरिक्त विकास अधिकारी श्री दौलत सिंह, नायब तहसीलदार ़, सबंधित ग्राम पंचायत कनिष्ठ सहायक व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

सफलता की कहानी-6

पंडित दीनदयाल उपाध्याय संबल पखवाड़ा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिठुर पंचायत समिति श्रीनगर पर आयोजित शिविर में परिवादी की प्रार्थना पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए मौके पर ही परिवादी को अपने व्यवसायिक दुकानाें का पट्टा शिविर में प्रदान किया गया। इससे लाभान्वित परिवार बहुत खुश हुआ एवं लाभार्थी ने उपस्थित सभी को धन्यवाद दिया।

 सफलता की कहानी-7

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाडें में उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में रूपनगढ़ के अटल सेवा केन्द्र पनेर में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित पेंशनर तुलछाराम, काली देशवाली, कंवरी देवी एंव नंदू देवी जिनका वृद्धावस्था के कारण फिंगर और आईरिस स्कैन नही होने के कारण पेंशन सत्यापन के लिए काफी समय से परेशान थे। शिविर प्रभारी द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छा़ात्रावास अधीक्षक श्री मनीष कुमार को अवगत कराया गया। जिस पर छात्रवास अधीक्षक द्वारा चारों पेशनरों का वेरिफिकेशन कर ओटीपी सत्यापन के लिए विकास अधिकारी की अनुशंषा पर शिविर के दौरान ही पेंशन का सत्यापन करवाया गया। पेंशनरों नें अपनी समस्या के त्वरित समाधान के लिए उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ ़ और शिविर प्रभारी का हृदय से धन्यवाद किया। यह शिविर जरूरतमंदो को समय पर सहायता उपलब्ध कराने का सराहनीय उदाहरण है।

 सफलता की कहानी-8

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडे में उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में सिलोरा के अटल सेवा केन्द्र जाजोता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में उपस्थित 98 ग्रामीण जनो को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया। इसमें चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा निषय पोषण योजना के तहत निक्षय मित्र के द्वारा टीबी मरीज को पोषण किट का वितरण किया गया। संतोष व श्यामा प्रसाद को आयुष्मान कार्ड का वितरण एवं 2 बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। संतोष व श्यामा प्रसाद द्वारा आयुष्मान कार्ड प्राप्त होने पर उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ और शिविर प्रभारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का हृदय से धन्यवाद किया। यह शिविर जरूरतमंदों को समय पर सहायता उपलब्ध कराने का सराहनीय उदाहरण है।

सफलता की कहानी-9

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडें में उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में सिलोरा के अटल सेवा केन्द्र जाजोता में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित भीवा पुत्र सोनू उम्र 87 वर्ष निवासी ग्राम भेरवाई ग्राम पंचायत जाजोता द्वारा शिविर प्रभारी को अवगत करवाया कि प्रार्थी की उम्र 87 वर्ष है। प्रार्थी का जीवन यापन पेंशन पर निर्भर है। लेकिन दिसम्बर 2022 से पेंशन जनाधार के अभाव में बंद हो गई है। शिविर प्रभारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रार्थी भीवा का ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा जनाधार बनवाया गया एवं जनाधार को बैंक खाता से भी जुड़वा कर पेंशन को पुनः चालू किया गया। प्रार्थी की पेंशन पुनः चालू होने पर राज्य सरकार एवं शिविर प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही कहा कि ऎसे शिविरों के आयोजनों से गरीब व वृद्ध जनों को बहुत लाभ हुआ है। इस सफलता की कहानी यह दर्शाती है कि राज्य सरकार के जनकल्याणकारी शिविर जरूरतमंदो को समय पर सहायता उपलब्ध कराने का सराहनीय उदाहरण है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!