गुरू पूर्णिमा महोत्सव कल 10 जुलाई को

अजमेर 09 जुलाई। श्री शान्तानन्द उदासीन आश्रम, अजमेर रोड चुंगी चौकी के पीछे, पुष्करराज, अजमेर द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया जाएगा।

महंत हनुमानराम ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक आश्रम परिसर में हवन एवं यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात श्री शान्तानन्द जी महाराज एवं स्वामी हिरदाराम साहिब की चरण पादुका एवं समाधि पूजन संपन्न होगा।

गुरु पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर राज्य एवं देशभर से पधारने वाले श्रद्धालुजन महंत राममुनी एवं महंत हनुमानराम जी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059

error: Content is protected !!