सीएमए फाउंडेशन जून 2025 परीक्षा का शानदार परिणाम*
*भव्य अग्रवाल ने पूरे भारत में तृतीय रेंक हासिल की*
ब्यावर, 9 जुलाई।
दी इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) द्वारा आयोजित जून-2025 सीएमए फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार ब्यावर चैप्टर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम पूरे भारतवर्ष में रोशन किया है।
ब्यावर परीक्षा केंद्र से कुल 101 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 79 छात्रों ने सफलता प्राप्त कर 78% पास प्रतिशत के साथ एक नया मानक स्थापित किया है।
इस उपलब्धि में सबसे बड़ी चमक बिखेरी भव्य अग्रवाल ने, जिन्होंने 356 अंकों के साथ All India Rank – 3 हासिल कर ब्यावर चैप्टर ही नहीं, बल्कि पूरे नार्थंन रीजन का मान बढ़ाया है।
उनके साथ मुस्कान खटोड़, वेदांश जैन, कृष्णा वासंदानी, लक्षिता भंडारी, तन्मय जैन आदि ने भी अच्छे अंको के साथ सफलता अर्जित की।
चैप्टर के चेयरमैन सीएमए अंकुर सिंघल ने बताया कि छात्रों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ परीक्षा की तैयारी की, जिसका परिणाम आज सभी के सामने है। चेप्टर द्वारा सभी सफलता पाने वाले विधार्थियों का स्वागत किया गया।
चैप्टर के सचिव सीएमए शुभम सांखला ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी सफल छात्रों को हार्दिक बधाई दी और उन्हें भविष्य में और भी ऊँचाइयाँ छूने की शुभकामनाएं दीं।
सीएमए मनदीप सिंह एवं सीएमए मयंक ने कहा कि चैप्टर का लक्ष्य सिर्फ परीक्षाफल नहीं, बल्कि छात्रों को एक बेहतर प्रोफेशनल के रूप में विकसित करना है। उन्होंने अभिभावकों का भी आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह परिणाम संभव हो सका।
सीएमए ज्योति माहेश्वरी एवं सीएमए रूपेश कोठारी ने इस गौरवपूर्ण पल पर समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि –
यह परिणाम दिखाता है कि यदि सही दिशा, सही मार्गदर्शन और पूरी निष्ठा से प्रयास किया जाए, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। आने वाले वर्षों में यह चैप्टर और भी नई ऊँचाइयों को छुएगा।
सीएमए मितेश चौपड़ा एवं सीएमए कमलेश सैनी ने बताया कि इस शानदार सफलता के बाद छात्रों व परिजनों में खुशी की लहर है। चैप्टर की इस ऐतिहासिक सफलता ने ब्यावर शहर को अकाउंटिंग शिक्षा के एक मजबूत केंद्र के रूप में स्थापित कर दिया है।