संघ के कार्य वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को क्रियान्वित करते हैं।
अजमेर 09 जुलाई- सेंट मैरीज़ कॉन्वेंट स्कूल के सभागार में सर्वधर्म मैत्री संघ की मासिक बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित कैथोलिक बिशप फादर जॉन करवलो ने की। विशप का स्वागत संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन व सचिव फदर कॉसमॉस ने शॉल व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
यह जानकारी देते हुए प्रकाष जैन ने बताया कि बैठक में संघ की कार्य पद्धति, विगत वर्ष की उपलब्धियों और आगामी सामाजिक अभियानों पर विस्तार से चर्चा की गई। वरिष्ठ सदस्य सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा ने कहा कि यह ऐसा मंच है जहां हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सब एक ही परिवार की तरह जुड़े हैं। गायत्री परिवार के प्रतिनिधि दिनेश गोयल ने कहा कि संघ के कार्य वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को क्रियान्वित करते हैं। ब्रह्माकुमारी आशा बहन ने 12 वर्षों के अनुभव साझा करते हुए बताया कि संस्था ने प्रशासनिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हमेशा धर्म, निरपेक्ष समन्वय बनाए रखा है। बिशप करवलो ने कहा कि आपकी एकजुटता ही मेरा बल है, यही सहयोग हमें साम्प्रदायिक सद्भाव और सामाजिक सेवा की मंजिल तक पहुंचाएगा। उन्होंने नए कैलेंडर वर्ष में नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और साझा प्रार्थना सभाओं पर फोकस करने का सुझाव दिया। सचिव फादर कॉसमॉस ने पिछले सत्र के कार्यक्रमों रक्तदान शिविर, अंतर धर्मीय संवाद, पर्यावरण रैली का लेखा जोखा प्रस्तुत किया और आगामी योजनाओं का मसौदा रखा। अंत में सिस्टर अनुषा ने उपस्थित प्रतिनिधियों मोहम्मद खान, सूरज गुर्जरए, डॉ. भारत छबलानी, प्रेम प्रकाश, अजीत दुआ, ज्योति आनाजी, तनसिंह शेखावत, शहनाज़ बेगम, बीके कीर्ति, सिस्टर करुणा, सिस्टर मिसली, विक्रम सिंह, हरदीप सिंह का आभार प्रकट किया।
भवदीय
(प्रकाष जैन)
अध्यक्ष
मो. 9829332777