अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई ने किया सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम

अजमेर 9 जुलाई (    ) अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना दिवस पर चल रहे सेवा कार्यक्रमों में महिला इकाई द्वारा कार्यक्रम प्रभारी इंदु जैन के नेतृत्व में आज वैशाली नगर छतरी योजना में वृक्षारोपण किया गया इस योजना के तहत महिलाओं ने आम, नीम, आंवला सहित विभिन्न फल एवं औषधि युक्त पौधों का रोपण किया गया l महिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया ने बताया की सेवा कार्यों के तहत आज सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ ही सड़क में घूम रहे गोवंश से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गोवंश के गले में रेडियम बेल्ट बांधे गए जिससे अंधेरे में गोवंश का दुर्घटनाओं से बचाव हो सके l
महिला महामंत्री अनीता बाली ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न गौशालाओं में हरे चारे के टेंपो भी वितरित किए गए ए सॉफ्टवेयर सराहनीय कार्य हेतु पार्षद रुबी जैन का अभिनंदन भी किया गया l
महिला इकाई के सेवा कार्यों में आज अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया, पार्षद रुबी जैन, अनीता बाली, पूर्वी अग्रवाल, इंदु जैन, सुमन गर्ग सहित महिला सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रही l

युवा इकाई का विशाल रक्तदान शिविर 13 जुलाई को

युवा अध्यक्ष पुष्पेंद्र पहाड़िया ने बताया कि अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की स्थापना दिवस पर चल रहे रक्तदान शिविर जिसमे देश भर में 1 लाख यूनिट रक्तदान किया जाना है उसी के अनुपालनार्थ अजमेर में प्रथम रक्तदान शिविर मां भारती ग्रुप राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 13 जुलाई को विद्यासागर तपोस्थली वैशाली नगर में लगाया जाएगा
मां भारती ग्रुप के पवन ढिल्लिवाल ने शहर के सभी युवाओं को रक्तदान की अपील की है l
रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु युवा प्रदेश उपाध्यक्ष नितिन जैन, मनीष खंडेलवाल, संयोजक कमल खंडेलवाल, नितेश बिंदल, करण जैन, अमित अग्रवाल, मोहित सारस्वत आदि युवाओं की टीम का गठन किया गया है l

उमेश गर्ग
जिला महामंत्री
9829793705

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!