पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर

सफलता की कहानी-1

शिविर में कृषक को तारबन्दी राज्य योजना का मिला लाभ

     ग्राम पंचायत ढसूक में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर में ग्राम ढसूक के किसान सरदार बम्बेरवाल पुत्र जतनलाल को कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराकर तारबन्दी योजना से लाभान्वित कराया गया। तारबन्दी पर लाभ उठाने के लिए किसान ने कृषि विभाग के कृषि पर्र्यवेक्षक शंकर लाल चौधरी से संपर्र्क किया। कृृषि पर्र्यवेक्षक केे बताये अनुसार किसान कोे तारबन्दी राज्य योजना में किसान के खेत को आवारा पशुओ से खेती को बचाने के लिए चारो तरफ सामुदायिक तारबन्दी करवाई। इससे कि किसान को कृषि विभाग द्वारा 400 रनिंग मीटर पर इकाई लागत का 50 प्रतिशत अनुदान मिला। उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मा ने शिविर में उपस्थित अन्य सभी किसानों को भी आवारा पशुओं से खेती को बचाने केे लिए तारबन्दी करवाने केे लिए प्रोत्साहित किया।

     इस अवसर पर किसान सरदार खटीक, गणेश जाट, रामराज जाट व अन्य किसानों ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया। शिविर में उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मा, तहसीलदार श्री हरिराम, प्रशासक श्रीमती नन्दू देवी, भू. अभिलेख निरीक्षक, सम्बन्धित पटवारी, कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागों केे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

 सफलता की कहानी-2

20 वर्षो से अटके बंटवारा का शिविर में आपसी सहमति से हुआ विभाजन

     ग्राम पंचायत ढसूक में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर में ग्राम ढसूक पटवार मण्डल ढसूक के आराजी खसरा नम्बर 160/21, 158/21, 159/21, 165/22 कुल रकबा 1.2055 हैक्टर में 20 वर्षो से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन कराने के लिए प्रार्थी खातेदार कमलेश, गणेश, भागचन्द, रामनारायण, रामराज, रामेश्वर ने तहसीलदार अरांई के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर पटवारी हल्का द्वारा मौके पर ही बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर तहसीलदार अरांई द्वारा तुरंत आदेश प्रदान कर प्रार्थी खातेदार को राहत प्रदान की। इससे प्रार्थी को शिविर में 20 वर्षो से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन कराने में राहत मिली।

     शिविर में उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मा, तहसीलदार श्री हरिराम, प्रशासक श्रीमती नन्दू देवी, नायब तहसीलदार, भू. अभिलेख निरीक्षक, पटवारी श्री मुकेश कुमार व अन्य विभागों केे अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

सफलता की कहानी-3

शिविर में कृषक को तारबन्दी राज्य योजना का मिला लाभ

     ग्राम पंचायत आकोडिया मेेंं आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर मेेंं ग्राम पंचायत आकोडिया के कृषक रामेश्वर पुत्र नाथू शर्मा कोे कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से अवगत कराकर तारबन्दी योजना से लाभान्वित कराया गया। तारबन्दी पर लाभ उठाने के लिए कृषक रामेश्वर ने कृषि विभाग के कृषि पर्यवेक्षक राकेश स्वामी व सहायक कृषि अधिकारी ज्ञानचन्द्र जैन से संपर्क किया। कृषि पर्यवेक्षक केे बताए अनुसार किसान कोे तारबन्दी राज्य योजना में आवारा पशुओ से खेती कोे बचाने के लिए चारो तरफ सामुदायिक तारबन्दी करवाये जाने के लिए कृषि विभाग द्वारा 400 रनिंग मीटर पर इकाई लागत का 70 प्रतिशत अनुदान दिया गया। इसके लिए कृषक रामेश्वर ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया।

     उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मा ने शिविर मेेंं उपस्थित अन्य सभी किसानों कोे भी आवारा पशुओ से खेती कोे बचाने के लिए तारबन्दी करवाने केे लिए प्रोत्साहित किया। शिविर में तहसीलदार श्री हरिराम, प्रशासक श्रीमती मीरा देवी, अभिलेख निरीक्षक, सबंधित पटवारी व कृषि विभाग के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

सफलता की कहानी-4

20 वषोर्ं से अटके विरासत नामान्तरण एवं बंटवारा को आपसी सहमति से हुआ विभाजन

     ग्राम पंचायत आकोडिया में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर में ग्राम आकोडिया पटवार मण्डल आकोडिया के आराजी खसरा नम्बर 530, 2033/393, 2037/406 में 20 वषोर्ं से अटके विरासत नामान्तरण एवं बंटवारे कोे आपसी सहमति से विभाजन कराने के लिए प्रार्थी खातेदारों द्वारा तहसीलदार अरांई के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर पटवारी हल्का प्रकाश शर्मा व ममता कुड़ी, भू अभिलेख निरीक्षक भंवर सिंह खंगारोत, ऑफिस कानूनगो महेश टेलर, सरपंच आकोडिया श्रीमती मीरा देवी द्वारा मौके पर ही तत्काल विरासत का नामान्तरण कर सहमति बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर तहसीलदार के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर तहसीलदार अरांई द्वारा तुरंत आदेश प्रदान कर प्रार्थी खातेदारों कोे राहत प्रदान की। इससे प्रार्थी को शिविर में वर्षो से अटके बंटवारे को आपसी सहमति से विभाजन कराने में राहत मिली।

     शिविर में उपखण्ड अधिकारी अरांई सुश्री आस्था शर्मा, तहसीलदार श्री हरिराम, प्रशासक, भू. अभिलेख निरीक्षक, सबंधित पटवारी व अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।

सफलता की कहानी-5

22 खातेदारों केे मध्य सहमति से हुआ बंटवाराशिविर में हुआ ऑनलाईन नामांतरण दर्ज

     ग्राम पंचायत सोमलपुर में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर में श्री फिरोज पुत्र मोहन वगैरह निवासीगण सोमलपुर तहसील अजमेर ग्राम शाही पटवार मण्डल सोमलपुर में दर्ज खाता संख्या 76 में कुल 32 खसरों का 22 खातेदारों के मध्य आपसी सहमति से बंटवारा करवाने शिविर प्रभारी नायब तहसीलदार अरडका केे समक्ष उपस्थित होकर अपने-अपने हिस्से अनुसार बंटवारा करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। पटवारी सोमलपुर व भू अभिलेख निरीक्षक ने प्रार्थीगणों के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सभी 22 खातेदारों केे मध्य सहमति से बंटवारा प्रस्ताव तैयार कर शिविर प्रभारी को प्रस्तुत किया। इसे नायब तहसीलदार ने कैम्प स्थल पर ही बंटवारा आदेश जारी कर मौके पर ही ऑनलाईन नामांतररण दर्ज करने की कार्यवाही करवाकर खातेदारों को राहत पहुंचाई। इस कार्यवाही की जानकारी मिलते ही लाभान्वितों केे चेहरे पर खुशी से खिल उठे। उन्होंने कैम्प प्रभारी एवं राजस्व टीम को धन्यवाद दिया एवं इस तरह कैम्प लगाकर कृषकों की समस्याओं का समाधान मौके पर किए जाने पर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।

सफलता की कहानी-6

खसरे में जाति का शुद्धि प्रस्ताव तैयार कर मौके पर ही ऑनलाईन नामान्तरकरण किया दर्ज

     ग्राम पंचायत डूमाडा में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा शिविर में श्री कालू पुत्र रंगलाल जाति गुर्जर निवासी ग्राम डूमाडा में खाता संख्या 327 केे खसरा नम्बर 743, 972, 1767 में प्रार्थी की जाति की शुद्धि कहार के स्थान पर गुर्जर करवाने शिविर प्रभारी एवं नायब तहसीलदार अजमेर द्वितीय केे समक्ष उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर पटवारी डूमाडा व भू अभिलेख निरीक्षक सराधना ने प्रार्थी के आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जांच कर शुद्धि प्रस्ताव तैयार कर शिविर प्रभारी को प्रस्तुत किया। इसे नायब तहसीलदार ने कैम्प स्थल पर ही स्वीकृत के लिए आदेश जारी कर मौके पर ही ऑनलाईन नामान्तरकरण दर्ज करने की कार्यवाही करवाकर खातेदारों को राहत पहुंचाई। इस कार्यवाही की जानकारी मिलते ही प्रार्थी का चेहरा खुशी से खिल उठा। उसने कैम्प प्रभारी एवं राजस्व टीम कोे धन्यवाद दिया एवं इस तरह कैम्प लगाकर कृषकों की समस्याओं का समाधान मौके पर किए जाने पर राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की

प्रशंसा की।

 सफलता की कहानी-7

शिविर में क्षय रोग की जांच करवाकर दवाईयाँ तथा निक्षय पोषण किट वितरित

     पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जसवन्तपुरा पंचायत समिति पीसांगन मे शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे श्री गुदडमल रेदास पुत्र चन्दा रेदास निवासी जसवन्तपुरा को शिविर की जानकारी होने पर शिविर में आए। शिविर में आकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को अपने आप को क्षय रोग से ग्रसित होना बताया। शिविर मे उपस्थित अधिकारियों द्वारा शिविर में क्षय रोग की जांच करवाकर तत्काल ही दवाईयाँ तथा निक्षय पोषण किट दिया गया।

     शिविर में आकर दवाईयाँ तथा निक्षय पोषण किट पाकर चेहरा खिल उठा एवं राज्य सरकार के द्वारा जनता के हित मे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाडा अभियान शिवर में हो रहे कार्याें व योजना की सराहना की व राज्य की संवेदनशील सरकार को धन्यवाद दिया। श्री राजीव जी बडगूजर उपखड़ अधिकारी पीसांगन, श्री भागीरथ चौधरी तहसीलदार पीसांगन, प्रशासक श्रीमती पप्पूदेवी व राजस्व विभाग चिकित्सा विभाग व अन्य विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे ।

सफलता की कहानी-8

कृषक को मिली फव्वारा की प्रशासनिक स्वीकृत

     पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा अन्तर्गत ग्राम पंचायत जसवन्तपुरा पंचायत समिति पीसांगन मे शिविर आयोजित किया गया। श्री लेखराज पुत्र भीखाराम रेदास जाति रेदास निवासी जसवन्तपुरा को शिविर की जानकारी होने पर शिविर मे आए। शिविर में आकर अधिकारियों से फव्वारा प्रशासनिक स्वीकृति की मांग की। तत्काल ही सहायक कृषि अधिकारी गनाहेड़ा के निर्देशानुसार फव्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।

     प्रार्थी शिविर में अपनी मांग फव्वारा प्रशासनिक स्वीकृति पाकर खाफी खुश नजर आया एवं राज्य सरकार के द्वारा जनता के हित मे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सत्बल पखवाडा अभियान शिवर में हो रहे कार्यो व योजना की सराहना की व राज्य की संवेदनशील सरकार को धन्यवाद दिया। शिविर के दौरान मांग फव्वारा प्रशासनिक स्वीकृति के मसय श्री राजीव बडगूजर उपखड़ अधिकारी पीसांगन, श्री भागीरथ चौधरी तहसीलदार पीसांगन, प्रशासक श्रीमती पप्पूदेवी व राजस्व विभाग कृषि विभाग व अन्य विभागों के कार्मिक उपस्थित रहे।

सफलता की कहानी-9

मौके पर हुआ बंटवारा

     ग्राम पंचायत नोसल मेेंं आयोजित हुए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय सम्बल पखवाड़ा शिविर में प्रार्थीगण नरेन्द्रसिंह पुत्र गणेश सिंह एवं विनोद कंवर पत्नी विरेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम नोसल ने वास्ते सहमति बंटवारा शिविर स्थल पर उपस्थित हुए। प्रार्थीगण द्वारा वास्ते बंटवारा आवेदन एवं दस्तावेज का अवलोकन किया गया। प्रार्थीगण की ग्राम नोसल पटवार हल्का नोसल खसरा नम्बर 673/501 रकबा 0.9384 हैक्टयर केे बंटवारे के लिए दस्तावेज एवं सहमति बाबत प्रस्तुत शपथ पत्र की जांच करने उपरान्त जमाबंदी में अंकित हिस्से अनुसार मौके पर बंटवारा किया गया। प्रार्थीगण द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थीगण काफी समय से अपने हिस्से अनुसार बंटवारा करवाने बाबत प्रयासरत थे एवं राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए गए इस शिविर से प्रार्थीगणों कोे तुरंत राहत मिली। इससे प्रार्थीगणों द्वारा प्रशासन एवं राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया गया जो कि शिविर की सफलता को दर्शाता है।

सफलता की कहानी-10

खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत परिवार की केेवाईसी पूर्ण कर राशन कार्ड किया चालू

     पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडे मेेंं उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा एवं शिविर प्रभारी तहसीलदार कीर्ति भारद्वाज की उपस्थिति में अटल सेवा केेन्द्र नोसल मेेंं शिविर आयोजित किया गया। शिविर में उपस्थित ग्राम गुढ़ा निवासी श्रीमती सोनकी की एक महत्वपूर्ण समस्या का समाधान हुआ। प्रार्थियां के परिवार केे सदस्यों केे गांव से बाहर पलायन होने एवं जानकारी के अभाव मेेंं वर्षो से राशन कार्ड बंद होने से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा था।

     उपखण्ड अधिकारी ने शिविर में मौजूद राशन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों कोे परिवार केे सदस्यों की केेवाईसी के लिए निर्देशित किया। निर्देशों की पालना में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा तुरन्त ही प्रार्थिया केे परिवार की केेवाईसी की गई और मौके पर प्रार्थीया को खाद्य सुरक्षा योजना से मिलने वाले लाभ के लिए राशन कार्ड पुनः चालू किया गया। प्रार्थीया श्रीमति सोनकी ने अपनी समस्या के त्वरित समाधान केे लिए उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ और राशन विभाग की टीम का हृदय से धन्यवाद किया। यह शिविर जरूरतमंदो को समय पर सहायता उपलब्ध कराने का सराहनीय उदाहरण है।

सफलता की कहानी-11

शिविर में ग्राम देवपुरा से लेकर राज्य राजमार्ग तक का मार्ग राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज

     ग्राम पंचायत राजगढ़ उपखण्ड क्षेत्र नसीराबाद में आयोजित हुए पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के तहत आयोजित हुए शिविर में ग्राम पंचायत राजगढ़ के गांव देवपुरा के लिए ऎतिहासिक सफलता की कहानी लिखी गई है। ग्राम देवपुरा गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में स्वतंत्रता के बाद से ही गाँव की आबादी को राजकीय मार्ग से जोड़ने वाला मार्ग राजस्व रिकोर्ड में दर्ज नही था। इसके लिए अनेकों कृषको की कृषि भूमि से सम्बंधित तकनीकी समस्या थी। शिविर में इस समस्या को दूर करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में ग्राम देवपुरा आबादी से लेकर राज्य राजमार्ग तक का मार्ग का आदेश राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने केे आदेश जारी किए गए। इस ऎतिहासिक आदेश केे लिए समस्त ग्रामवासी देवपुरा ग्राम पंचायत राजगढ़ द्वारा समस्त राजस्व टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सफलता की कहानी-12

वर्षों पुरानी समस्या का हुआ समाधान

विकलांग पशुपालक सोनाकी का शिविर में ही ई-केवाईसी कर राशन किया शुरू

     ग्राम पंचायत नोसल में आयोजित दीनदयाल अन्त्योदय संबल शिविर में एक बुजुर्ग महिला सोनाकी देवी, पत्नी श्री श्रवण जो कि एक विकलांग पशुपालक हैं। उसकी वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हुआ। सोनाकी देवी बकरी व भेड़ पालन करके जीवनयापन करती हैं और अपने पशुओं के साथ प्रायः प्रवासी जीवन जीती हैं। इस कारण उनकी खाद्यय योजना की ई-केवाईसी नहीं हो पाई थी और वह एनएफएसए के अंतर्गत गेहूं प्राप्त नहीं कर पा रही थीं।

     शिविर के दौरान राशन विभाग के अधिकारियों द्वारा पीओएस मशीन के माध्यम से उनकी ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूर्ण करवाई गई। इसके बाद वह पुनः राशन लाभार्थियों की सूची में सम्मिलित हो सकीं। सोनाकी देवी ने अपनी समस्या के समाधान के लिए एसडीएम रूपनगढ़ श्रीमती दीपशिखा, तहसीलदार श्रीमती कीर्ति भारद्वाज, राशन विभाग के अधिकारी श्री नीरज जैन तथा स्थानीय राशन डीलरों का आभार प्रकट किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!