बरसात के समय निचली बस्तियों में पानी भरने से हो रही समस्याओं के समाधान की मांग

आज दिनांक 10 जुलाई – राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ सुनील लारा ने निचली बस्तियों का दौरा कर बरसात के समय में व हाल ही में हुए तेज वर्षा से इस बस्तियों के घरो में पानी भरने व अन्य समस्याओं से निजात हेतु माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र व फैक्स के माध्यम से सूचित किया।
यह जानकारी देते हुए सचिव डॉ. सुनील लारा ने बताया कि वर्षा अभी तो प्रारम्भ ही हुई है और कल व पिछले दिनो हुऐ बरसात से इन निचली बस्तियों में थोड़ी से बरसात से ही घरो में पानी भर गया उनके टी.वी.,फ्रीज, रसोई के जरूरत के सामान, गद्दे व अन्य सामान पानी में तैरते नजर आ रहे है जिससे उन्हें काफी हानी व परेषानी का सामना करना पड़ता है। कभी भी कोई बड़ा हादसा इन क्षेत्रवासियों के साथ हो सकता है। पूर्व में भी इसी वर्ष भारी वर्षा से इस निचली बस्तियों में रहने वालो को अपनी जान व घर गवानी पड़ा था। यह हादसे आम हो गये है। इसी के चलते आज लारा ने इन निचली बस्तियों का निरीक्षण कर इनकी समस्याओं से निजात पाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पत्र लिखकर यह मांग की है कि वह तुरन्त प्रभाव से माननीय जिला कलेक्टर अजमेर को एक टीम गठिक कर इन इलाको का सर्वे कर ऐसे हादसो को शीघ्रताषीघ्र रोकने के आदेष प्रदान करावे ताकि इन निचली बस्तियों में रहवास करने वाले गरीब तबके के लोगो को इससे निजात मिल सके व भविष्य में कोई बड़ी हानी व दुर्घटना होने से बच सके।
क्षेत्र का दौरा करने वालों में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष निर्मल बेैरवाल, पवन ओड, अंकित घारू, सुमित कुमार, सुरेंद्र जॉनी, हरीश कुमार आदि लोग मौजूद थे।
(डॉ. सुनील लारा)
प्रदेश सचिव
मो. 9828430478

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!