श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या महाविद्यालय की एन.एस.एस. एवं रेंजर यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज आयुक्तालय के आदेशानुसार महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा के निर्देशन में राजस्थान सरकार की पर्यावरणीय पहल मिशन हरियालो राजस्थान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा ने मिशन की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय प्रजातियों को महत्व देने के लिए एक जिला एक प्रजाति को प्राथमिकता देते हुए पौधारोपण किया जाना है अतः स्वयंसेविका एवं रेंजर्स समूह को संबोधित करते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया ।
एन.एस.एस. अधिकारी कोमल गुप्ता ने बताया कि संस्था के श्री नर्सिंग अग्रसेन जैन विद्यापीठ (नाज) के परिसर में नीम, जामुन, अमरूद, उमन, गुलमोहर, होलिस्टन आदि वृक्षों का रोपण किया गया। रेंजर्स प्रभारी राजकुमारी कुमावत ने छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई । कार्यक्रम अधिकारी प्रीति शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
