अजमेर 11 जुलाई ( ) आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ से आव्हान किया है कि अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की बी एल ए व बूथ कमेटियों में सक्रिय कार्यकर्ताओ को जोड़कर इनकी सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को शीघ्रताशीघ्र भेजें l
श्री धर्मेंद्र राठौड़ ने अजमेर में उनसे मुलाकात करने गये कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ से यह आव्हान किया, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत बूथ स्तर से लेकर मंडल, ब्लॉक व जिला इकाइयों में निष्क्रिय पदाधिकारियों के स्थान पर सक्रिय कार्यकर्ताओ को जोड़कर पुनर्गठन का कार्य किया जा रहा, अजमेर उत्तर की दोनों ब्लॉक व सभी 11 मंडल इकाइयों का गठन किया जा चुका है अब शीघ्र ही बी एल ए व बूथ कमेटियों का गठन किया जाना है l
राठौड़ ने ब्लॉक अध्यक्षों व मंडल अध्यक्षों आदि पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर बी एल ए (बूथ लेवल एजेंट) बनाने के कार्य में अभी तक हुए कार्य की समीक्षा की तथा इस कार्य को प्राथमिकता से शीघ्रताशीघ्र पूर्ण करने का आव्हान किया l
श्री धर्मेंद्र राठौड़ से मुलाकात कर चर्चा करने वाले कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, शहर कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुजर, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक व हेमंत जोधा, ब्लॉक कांग्रेस संगठन महासचिव आरिफ खान, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व पार्षद गणेश चौहान, पार्षद हमीद चीता, पूर्व पार्षद कमल बैरवा, पंकज छोटवानी, भंवर सिंह राठौड़, हेमंत जसोरीया, राजेश गोडीवाल, चितलेश बंसल, राजा झाँझरी, सुमित मित्तल, छोटूसिंह रावत, निमेश चौहान, निर्मल पारीक व अशरफ अली आदि कांग्रेसजन शामिल थे, पूर्व में सभी कांग्रेसजनों ने श्री धर्मेंद्र राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488