राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सराधना के स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर रामदेव कालेल के नेतृत्व में स्काउट ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के तहत एक पेड़ मां के नाम थीम पर खेल मैदान में 101 पौधे लगाकर उनकी सार संभल की l आर एन रावत ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ‘ आपका पेड़ आपकी पहचान’ के महान लक्ष्य से संस्था प्रधान रेखा चौहान , राजकुमार शर्मा ,मेघराज मुंडवाडिया , मीना शर्मा, सरोज बंसीवाल, प्रेमा बनिया , गीता , पिस्ता , मंजू वर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने पौधे लगाए l
