जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

अजमेर, 11 जुलाई। जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पर्यावरण संरक्षण से जुड़े विविध महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

     जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति की बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने की। समिति द्वारा वेटलैंड घोषित करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई। आनासागर झील के समीप कचरा डंपिंग की निगरानी करने के निर्देश दिए गए। प्रथम चरण में किए गए कार्यों का समिति के सदस्यों को स्थल पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत लगाए गए पौधों के संरक्षण की स्थिति की समीक्षा की गई एवं वृक्षारोपण अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए।

     उन्होंने बताया कि पॉलीथिन बैग्स पर सख्त अभियान चलाकर सतत कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए गए। प्रवासी पक्षियों के लिए सुरक्षित एवं पर्याप्त स्थान सुनिश्चित करने पर भी चर्चा हुई।

     उप वन संरक्षक श्री विरेन्द्र सिंह जोरा ने बताया कि वर्षा जल से वेटलैंड के जल स्तर में हुई बढ़ोतरी की समीक्षा की गई। साथ ही दो नए वेटलैंड चिन्हित करने की प्रक्रिया की प्रगति पर चर्चा की गई। बायोडायवर्सिटी संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों के साथ अतिरिक्त उपायों की आवश्यकता बताई गई।

     बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री देशल दान, प्रशिक्षु आईएएस डॉ. नेहा राजपूत, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त श्री सूर्यकांत शर्मा, नगर निगम उपायुक्त श्रीमती अनीता चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!