अजमेर/ अखिल भारतीय साहित्य परिषद अजमेर द्वारा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर “नवसृजन सम्मान” कार्यक्रम आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित किया। संयोजक कृष्णकुमार शर्मा, कुलदीप रत्नू और विष्णु शर्मा ने बताया कि इसमें परिवार विषय पर हुई कहानी प्रतियोगिता के विजेताओं तथा जिनकी इस वर्ष पुस्तक प्रकाशित हुई उन सबका सम्मान मुख्य अतिथि शिक्षाविद सुशील बिस्सू, समाजसेवी सुनील जैन और परिषद के क्षेत्रीय मंत्री उमेश चौरसिया ने किया गया। जिसमें मोहनलाल खंडेलवाल, कविता जोशी, पूर्णिमा पाठक, सुमन शर्मा, छाया शर्मा, बनवारीलाल शर्मा और पुष्पा शर्मा आदि प्रमुख थे। साथ ही इस वर्ष परिषद के नए बने सदस्यों का स्वागत भी किया गया।
