16वें रोजगार मेले के तहत माननीय प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों मे भर्ती हुए नवनियुक्त कर्मियों को 51हजार से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये, अजमेर में 118 को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 12 जुलाई, 2025 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे देश मेें आयोजित 16वें रोजगार मेलें में लगभग 51000 नवनियुक्त कर्मियों को 47 स्थानों पर नियुक्ति पत्र वितरित किये । इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया । अजमेर में यह रोजगार मेला विशिष्ठ प्रशिक्षण संस्थान, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के पास में आयोजित किया गया जिसके अन्तर्गत रेलवे, शिक्षा विभाग, वित्त विभाग व गृह मंत्रालय के कुल 118 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए।
अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में रेलवे सहित केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों मे नवनियुक्त अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथि श्री भागीरथ चौधरी, केन्द्रीय राज्यमंत्री (कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री) भारत सरकार तथा श्री वासुदेव देवनानी विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक अजमेर (उत्तर), श्री सुरेश रावत जल संसाधन मंत्री भारत सरकार व विधायक पुष्कर तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा, की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी और रोजगार मेला नोडल अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण, मुख्य कारखाना प्रबंधक श्री विकास आनंद, उप मुख्य कार्मिक अधिकारी कारखाना श्री अरविंद कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी श्रीमती वंदना चौबे एवं श्री एच एल फुलवारी सहित अन्य अधिकारी गण एवं जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए ।
देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को रेलवे के विभिन्न विभागों जैसे संकेत एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग, यांत्रिक, बिजली, कैरिज वर्कशॉप, लोको वर्कशॉप, इलेक्ट्रीक वर्कशॉप आदि में तकनीशियन के पद सहित भारत सरकार के अन्य विभागों में विभिन्न पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए। नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर