श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय मे इंस्पायर स्कालरशिप योजना 2024 में विज्ञान संकाय में अध्ययनरत छात्रा दीक्षिका पालीवाल पुत्री गौतम पालीवाल में 80000/- जुलाई 2025 में प्राप्त हुई ।
यह पुरस्कार उच्च शिक्षा के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग डीएसटी, भारत सरकार द्वारा वैज्ञानिक प्रतिभा को बढ़ावा देने तथा छात्राओं को मूल और प्राकृतिक विज्ञान में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु दिया जाता है ।
महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा ने बताया कि छात्रा दीक्षिका पालीवाल की प्रतिभा पर महाविद्यालय को गर्व है। नवाचार का यह उदाहरण अन्य छात्राओं को भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा, ऐसा हमें विश्वास है । छात्रा ने महाविद्यालय प्राचार्य एवं विज्ञान शिक्षकों का आभार प्रकट किया ।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने दीक्षिका पालीवाल के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की ।
