अजमेर 12 जुलाई, ताराचंद हुंदलदास खानचन्दानी सेवा संस्था, अजमेर द्वारा संचालित प्रगति नगर, कोटड़ा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर में अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी की अध्यक्षता की बैठक का आयोजन हुआ।
महामंत्री हरी चन्दनानी ने बताया कि बैठक में आश्रम के सालाना 2024-25 के आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में सर्व सम्मपत्ति से वर्ष 2025 में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्कोलरशिप देने का निर्णय लिया गया। प्रथम चरण में प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन कर 20 विद्यार्थीयों को स्कोलरशीप वितरण 14 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे प्रगति नगर, कोटडा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर में किया जाएगा व भामशाहों के सहयोग से आने वाले समय में विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही आश्रम के विकास के लिए बजट का भी प्रावधान रखा गया है।
बैठक में अमरापुर सेवा घर के शंकर बदलानी, गिरधर तेजवानी, सुनील खानचंदानी, जीडी वरिंदानी, रमेश टिलवानी, डॉ. भरत छबलानी, हरीराम कोडवानी, प्रेम केवलरमानी, ललित लौंगानी, दिनेश मुरजानी, रमेश मेघानी, मोती तेजवानी, चन्दर मोतानी आदि मौजूद रहे।
महामंत्री हरी चन्दनानी ने बताया कि बैठक में आश्रम के सालाना 2024-25 के आय-व्यय का हिसाब प्रस्तुत किया गया। इस बैठक में सर्व सम्मपत्ति से वर्ष 2025 में उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्कोलरशिप देने का निर्णय लिया गया। प्रथम चरण में प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन कर 20 विद्यार्थीयों को स्कोलरशीप वितरण 14 जुलाई सोमवार को प्रातः 10 बजे प्रगति नगर, कोटडा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर में किया जाएगा व भामशाहों के सहयोग से आने वाले समय में विद्यार्थियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। साथ ही आश्रम के विकास के लिए बजट का भी प्रावधान रखा गया है।
बैठक में अमरापुर सेवा घर के शंकर बदलानी, गिरधर तेजवानी, सुनील खानचंदानी, जीडी वरिंदानी, रमेश टिलवानी, डॉ. भरत छबलानी, हरीराम कोडवानी, प्रेम केवलरमानी, ललित लौंगानी, दिनेश मुरजानी, रमेश मेघानी, मोती तेजवानी, चन्दर मोतानी आदि मौजूद रहे।
हरी चन्दनानी-महासचिव
मो. 9649750811