अजमेर उत्तर में सैटेलाईट अस्पताल शुरू, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा

अजमेर उत्तर में सैटेलाईट अस्पताल शुरू, एक लाख लोगों को मिलेगा फायदा

अस्थाई भवन में सैटेलाइट चिकित्सालय कोटड़ा का हुआ शुभारंभ

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने किया शुभारंभ

अजमेर, 12 जुलाई। राजस्थान सरकार की चिकित्सा सुविधाओं को जन जन तक पहुँचाने की संकल्पना को साकार करते हुए हरिभाऊ उपाध्यायन नगर पुष्कर रोड़ क्षेत्र में अस्थाई भवन में सैटेलाइट अस्पताल की शुरुआत की गई है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी द्वारा शनिवार को सैटेलाइट चिकित्सालय का शुभारंभ किया गया। इसका संचालन हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास परिसर में किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री देवनानी ने कहा कि यह चिकित्सालय अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी आवश्यकता थी। अब धरातल पर मूर्त रूप ले रहा है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट में की गई इस महत्वपूर्ण घोषणा को तेजी से अमल में लाते हुए अब कोटड़ा क्षेत्र में अस्थाई तौर पर अस्पताल शुरू किया गया है। स्थाई भवन निर्माण की प्रक्रिया भूमि आवंटन के साथ ही प्रारंभ हो चुकी है और यह अस्पताल लगभग 29 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगा।

उन्होंने कहा कि अस्थाई भवन के रूप में राजकीय जनजाति बालिका छात्रावास परिसर का उपयोग किया जा रहा है। यह सभी मूलभूत चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। अस्पताल में ओपीडी सेवाएं प्रारंभ कर दी गई हैं। इसमें गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण एवं अन्य प्राथमिक सेवाएं उपलब्ध हैं। आने वाले समय में प्रसव एवं सर्जरी जैसी सेवाएं भी शुरू की जाएंगी। यह चिकित्सालय 50 बेड का होगा। इसका संचालन 24 घंटे करने की योजना है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जो वादा किया उसे निभाया है। जनता की सेवा ही सरकार का उद्देश्य है और इस दिशा में यह अस्पताल एक मील का पत्थर साबित होगा। आवश्यकता के अनुसार क्षेत्र में जनता क्लीनिक भी खोले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस चिकित्सालय में ओपीडी सेवाएं, सामान्य रोगों की जाँच, उपचार एवं परामर्श, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, गर्भवती महिलाओं की जाँच, टीकाकरण, प्रसव पूर्व और पश्चात देखभाल, शिशुओं, बच्चों तथा वयस्कों हेतु निर्धारित टीकाकरण कार्यक्रम, दवाइयों का वितरण, आवश्यक जीवनरक्षक एवं नियमित दवाओं की निःशुल्क उपलब्धता, पैथोलॉजी सेवाएं, खून, यूरिन, शुगर आदि की प्रारंभिक जाँच की सुविधा, परिवार नियोजन सेवाएं, सलाह, साधन एवं नसबंदी व अस्थायी साधनों की उपलब्धता, आपातकालीन प्राथमिक चिकित्सा सेवा सुविधाएं पूर्ववत उपलब्ध रहेंगी। ऑपरेशन सुविधा भी जल्द शुरू की जाएगी।

श्री देवनानी ने कहा कि चिकित्सा उनकी सदैव प्राथमिकता रही है। इसके लिए चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक विकास विकास कार्य लिए जा रहे है। इसमें जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक की वित्तीय स्वीकृति भी जारी की जा चुकी है। साथ ही शहर के निवासियों को मूलभूत सुविधाएं की सुलभता बढ़ाने के लिए भी कार्य किए जा रहे है।ग्रीष्मकाल में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के बाद अब बीसलपुर से पीने के पानी की आपूर्ति को और मजबूत करने के लिए तीन नए रिजर्वायर बनाने का प्रस्ताव है। विद्युत आपूर्ति को सुढ़ करने के लिए शहर में गैस आधारित जीएसएस का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लेपर्ड सफारी, अजमेर म्यूजियम गैलरी एवं सुंदर प्रवेश प्लाज़ा का निर्माण किया जा रहा है। इससे अजमेर में आने वाले पर्यटकों को एक सुंदर स्वागत अनुभव मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अजमेर एक सांस्कृतिक नगरी है और यहाँ गुलामी के प्रतीक रहे नामों को परिवर्तित कर स्वाभिमान का भाव जागृत किया गया है।

विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सकों से अपील की कि वे सेवा भावना और पूर्ण निष्ठा से मरीजों की देखभाल करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश को, मुख्यमंत्री राज्य को और हम सब मिलकर अजमेर को श्रेष्ठ बनाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ज्योत्सना रंगा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के अथक प्रयासों से क्षेत्र की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का क्रमोन्नयन संभव हो पाया है। छात्रावास भवन विभाग से प्राप्त कर यहां अस्थाई रूप से स्वास्थ्य सेवाएं प्रारंभ की गई हैं।

संयुक्त निदेशक डॉ संपत सिंह जोधा ने कहा कि चिकित्सा सेवाओं को प्राथमिकता देना सरकार की आमजन के प्रति सेवा भावना का परिचायक है। यह अस्पताल कोटड़ा क्षेत्र के निवासियों को पास में ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी, शहर अध्यक्ष श्री रमेश सोनी, श्री सतीश बंसल, श्री दीपक शर्मा, श्री रचित कच्छवाहा, श्री सीता राम शर्मा, श्री महेंद्र सिंह, श्री लाल सिंह, श्री जातवेद सोनी, श्री दिनेश खंडेलवाल, श्री मनोज मामनानी, श्री पंकज सिंह, श्री अजय नरूका, श्री हनुमान महाराज सहित चिकित्सक एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!