पाटनी दंपति “लायन ऑफ दा ईयर” के सर्वोच्च अवार्ड से सम्मानित

लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष 2024 25 लायन रूपेश राठी ने वर्ष पर्यंत पीड़ित मानव व जीवदया के लिए सेवाकार्यों के साथ प्रशासनिक कार्यों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले  क्लब सदस्यों को सम्मानित करते हुए  लायन अतुल पाटनी एवं लायन मधु पाटनी को क्लब का सर्वोच्च अवार्ड “लायन ऑफ दा ईयर” देकर सम्मानित किया
क्लब अध्यक्ष लायन रूपेश राठी ने अपने उद्बोधन में पाटनी दंपति के अमूल्य सहयोग एवं संरक्षण लिए आभार जताया
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप प्रांतपाल द्वितीय लायन सी पी विजयवर्गीय पद स्थापना अधिकारी पूर्व बहु प्रांतीय अध्यक्ष लायन अविनाश शर्मा संभागीय अध्यक्ष लायन हरीश गर्ग पूर्व प्रांतपाल लायन ओ एल दवे,लायन सतीश बंसल,केबिनेट सदस्यगण,
अन्य क्लब के पदाधिकारी,लायंस क्लब अजमेर आस्था के सदस्यों के साथ आमंत्रित अतिथिगण मौजूद रहे
error: Content is protected !!