12 जुलाई को बीना आईएमए द्वारा आयोजित प्रदेश अध्यक्ष के सम्मान समारोह के स्वागत उद्बोधन में शाखा अध्यक्ष डॉ अजब सिंह बताया की बीना जैसी छोटी शाखा में प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से हम गौरवान्वित हैं और उनका स्वागत करते हुए हमे खुशी हुई है डॉ एम के जैन, डॉ राजीव जैन, डॉ दिनेश शर्मा का सम्मान करते हुए सम्मानित महसूस कर रहे है। अतिथियों का सम्मान शॉल, श्रीफल , पुष्पगुच्छ , स्मृतिचिह्न , प्रेरणादायक पुस्तक तथा सम्मान भोज आयोजित कर किया गया ।
डॉ एम के जैन ने इस अवसर पर हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए बताया कि आईएमए एक अखिल भारतीय संगठन है जो अपने सदस्यों को स्वास्थ्य सेवा , स्वास्थ्य शिक्षा और स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिए पूर्ण रुप तत्पर है ।
अभी राष्ट्रीय आईएमए द्वारा देश भर में बच्चेदानी के कैंसर को रोकने के लिए आईएमए सदस्यों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 10 वर्ष से लेकर 40 वर्ष की महिलाओं और लड़कियों को सर्वाइकल /बच्चेदानी के कैंसर रोकने के लिए सर्वाइकल कैंसर रोधी टीके लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ।
डॉ एम के जैन ने आगे बताया कि हर चिकित्सक को आईएमए का सदस्य बनाया जाना चाहिए और सभी में एकता प्रदर्शित करते हुए एक दूसरे के दुख तकलीफ़ में सम्मिलित होना चाहिए ।
बीना आईएमए की सचिव डॉ रश्मि सिंघई, वरिष्ठ सदस्य डॉ राम बाबू तिवारी डॉ अशोक जैन , डॉ माणिक मेगवानी, डॉ श्याम बापट, डॉ माणिक बड़कुर, पूर्व विधायक डॉ सुंदर पंथी डॉ प्रभात जैन , डॉ मेघा बापट एवं उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष का स्नेहपूर्ण स्वागत किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी संचालन डॉ माणिक बड़कुर द्वारा किया गया ।