अधिकारियों को समयबद्ध क्रियान्विति के दिए निर्देश
अजमेर, 13 जुलाई। जिला कलक्टर श्री लोकबंधु की अध्यक्षता में रविवार को उपखण्ड केकड़ी की पंचायत समिति सभागार में बजट वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में की गई बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, बाल विकास परियोजना, पंचायती राज, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने सभी लंबित बजट घोषणाओं की त्वरित क्रियान्विति सुनिश्चित करने तथा राज्य सरकार को भेजे गए प्रस्तावों की नियमित फॉलोअप करने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को केकड़ी क्षेत्र में सड़क निर्माण और सड़कों के उन्नयन कार्यों में गति बढ़ाने के निर्देश दिए। ऎसी सड़के जिनकी डीपीआर तैयार की जा चुकी है। उनका निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अटल ज्ञान केंद्रों की स्थापना के लिए चयनित ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। इससे स्थानीय युवाओं को इसका लाभ मिल सकेगा। उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को पोषाहार की गुणवत्ता की निगरानी करने के निर्देश दिए। साथ ही नव स्थापित आंगनबाड़ी केंद्रों में सेवाओं को सुढ़ बनाए रखने को निर्देशित किया।
उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को बजट घोषणा के तहत पाइपलाइन कार्यों के लिए स्वीकृत परियोजनाओं को शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। पेयजल से संबंधित कार्याे को शीघ्र गति प्रदान की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वीकृत कार्यों में प्रगति लाने और नियत समय में पूर्ण करने के लिए ठोस क्रियान्विति के निर्देश दिए।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु में संभावित मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए घर घर सर्वे, एंटी लार्वा गतिविधियाँ, फॉगिंग और एमएलओ छिड़काव की नियमितता सुनिश्चित की जाए।शिक्षा विभाग को सरवाड़ कन्या महाविद्यालय भवन के निर्माण की दिशा में लंबित कार्यों की समीक्षा कर शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को प्रतिमाह गत माह की तुलनात्मक रिपोर्ट बनाकर लक्ष्य अनुसार प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर श्री लोकबंधु ने सभी अधिकारियों को माननीय मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार बजट घोषणाओं को प्राथमिकता देते हुए संवेदनशीलता और समर्पण के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। आमजन को योजनाओं का लाभ समय पर प्राप्त होना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
विधायक श्री शत्रुघन गौतम ने समस्त अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित कर बजट घोषणाओं एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य सरकार की मंशा अनुसार पहुँचाने के निर्देश दिए। उन्होंने विकास कार्याे का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।इससे सरकार की जनहितकारी मंशा पूर्ण रूप से साकार हो सकेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार प्राथमिकताएं तय करें और योजनाओं की क्रियान्विति में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए सभी विभाग एकजुट होकर कार्य करें और समय समय पर प्रगति की समीक्षा भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री चंद्रशेखर भण्डारी, उपखण्ड अधिकारी श्री सुभाष हेमानी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री गिरिराज, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित अन्य जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।