भूमि व संसाधनों की कमी से केवल औपचारिक बन जाएगा अभियान
अजमेर: 13 जुलाई / राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के प्रदेश उपाध्यक्ष भगवत डांगी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजकर पौधारोपण सम्बन्धी असाधारण व यथार्थ से परे अव्यावहारिक लक्ष्य की पुनः समीक्षा कर बड़े पैमाने पर पौधारोपण का कार्य पंचायती राज विभाग से मनरेगा योजनांतर्गत करवाने की मांग की है।संगठन के सभाध्यक्ष सहदेव सिंह रावत ने बताया कि हाल ही में शिक्षा मंत्री द्वारा वीसी में दिए निर्देशानुसार राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12 में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 300 पौधे व प्रति शिक्षक 450 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है।पौधारोपण का यह दिया गया लक्ष्य यथार्थ से परे,असंभव,अव्यावहारिक एवं शैक्षिक प्रक्रिया में बाधक है।जिला मंत्री जितेंद्र सिंह परमार के अनुसार विद्यालयों में भूमि, पानी, खड्डे खोदने के औजार एवं देखरेख के संसाधनों की भारी कमी है। बिना पर्याप्त साधन यह अभियान केवल औपचारिकता बनकर रह जाएगा।जुलाई-अगस्त माह शैक्षिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे समय में यह अतिरिक्त कार्य शिक्षकों की मूल भूमिका को बाधित करेगा।भेजे गए ज्ञापन में बताया है कि अधिक संख्या नहीं, बल्कि रख-रखाव योग्य पौधों का टिकाऊ रोपण ही पर्यावरणीय सफलता की कुंजी है। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने वृहत स्तर पर पौधारोपण का कार्य पंचायती राज विभाग द्वारा मनरेगा योजना के अंतर्गत करवाने की मांग की है।