अजमेर । नया बाजार शिवबाग स्धित प्राचीन मराठा कालीन अर्ध चन्द्रेश्वर महादेव शिव मंदिर पर आज सावन के पहले सोमवार के अवसर पर विशाल सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया।
मंदिर के पुजारी पण्डित श्याम सुंदर शुक्ला ने बताया कि पंडित संतोष शर्मा के सानिध्य में विधि विधान से मंत्रोचार के साथ सहस्त्रधारा का आयोजन किया गया।
पंडित शुक्ला ने बताया प्राचीन शिव मंदिर में सहस्त्रधारा का जल महादेव प्रतिमा के आसपास ही समा जाता है।सहस्त्रघारा मे महादेव पर जनैऊधारी पण्डित जल चढाते है। सहस्त्रधारा में मंदिर के पास स्थि कुएं का ही जल काम में लिया जाता है।
कार्यक्रम के संयोजक कुश महेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि मंदिर में प्रात: पूजा अर्चना, सहस्त्रधारा, महादेव का आकर्षक श्रृगांर महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया ।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता नगर निगम अजमेर के पूर्व उपायुक्त पार्षद गजेंद्र सिंह रलावता अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन महासचिव शिव कुमार बंसल सुकेश काकरिया राजेंद्र गुंजल राजनारायण आसोपा डाँ द्रोपदी कोली लक्ष्मी बुन्देल डाँ कुलदीप शर्मा महेश चौहान सोमरत्न आर्य मामराज सैन अशोक मल्लिक विजय सिह गहलोत अजय टेंगौर करण सिंह राठौड़ मुकेश सिंह राठौड़ भरत सिंह राणा शंकर गुर्जर राजेंद्र वर्मा शक्ति सिंह रलावता अनिता चौरसिया राजकुमार गर्ग मनीष अग्रवाल धर्मवीर सिंह राठौड़ गिन्नी रलावता हेमेन्द्र सिह अहमद हुसैन दिलीप सामतानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।