लायंस क्लब अजमेर आस्था का भव्य वृक्षारोपण उत्सव
विभिन्न प्रजाति के 50 से भी अधिक लगाए पौधे
………………………… ……………
अजमेर 14 जुलाई,
विश्व के सबसे बड़े सामाजिक सेवा संगठन लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की अजमेर शाखा लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा आयोजित एक समारोह में
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर के चौधरी ने सोमवार को यहां कहा है कि बढ़ती प्राकृतिक आपदाओं से बचाव हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगाना जरूरी है ।इससे विश्व पर्यावरण का संतुलन बनेगा एवं प्राकृतिक आपदाओं से राहत मिल सकेगी।
मंडल कार्यालय परिसर स्थित जी एल ओ डिस्पेंसरी में लायंस क्लब अजमेर आस्था के तत्वावधान में आयोजित वृक्षारोपण समारोह में डॉक्टर चौधरी ने कहां कि संस्था की यह पहल पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
प्रांतीय सभापति पर्यावरण सुरक्षा लायन शशिकांत वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि लायंस क्लब्स सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाती आ रही है इसी कड़ी में आज का लायंस आस्था का वृक्षारोपण कार्यक्रम समाज और देश को समर्पित करते हुए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्वान किया।
अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजीत सिंह इस अवसर पर कहा कि रेलवे सदैव सफाई एवं पर्यावरण सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है वृक्षारोपण के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को प्रदूषण मुक्त वातावरण दिलाने में इस तरह के कार्यक्रम महत्वपूर्ण साबित होंगे।
समारोह के संयोजक लायन अतुल पाटनी एवं विनीत लोहिया ने उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर शब्दों से स्वागत किया तथा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर अध्यक्ष लायन मुकेश कर्णावट ,
समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी, कोषाध्यक्ष लायन राकेश गुप्ता, डॉक्टर गौरव मोतियानी मुख्य फार्मासिस्ट सतीश कुमार सोनी वरिष्ठ फार्मासिस्ट अंकुश जैन सी एच आई राजकुमार मीणा एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे।