गरिमापूर्ण रूप से जनभागीदारी के साथ हो स्वाधीनता दिवस का आयोजन- जिला कलक्टर
अजमेर, 14 जुलाई। स्वाधीनता दिवस की तैयारियों के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समारोह की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई एवं संबंधित विभागों को आवश्यक दायित्व सौंपे गए।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने निर्देश दिए कि स्वाधीनता दिवस का आयोजन गरिमापूर्ण रूप से प्रेरणादायी एवं जनभागीदारी से भरपूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित किया जाएगा। इसमें ध्वजारोहण, सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा। समारोह के सफल आयोजन के लिए पूर्वाभ्यास एवं सभी व्यवस्थाओं की समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व संध्या पर देशभक्ति पर सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की भी रूपरेखा तैयार की गई।
उन्होंने कहा कि तिरंगा रैली, खेल प्रतियोगिताएं, मैराथन दौड़ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को राष्ट्रीय पर्व से जोड़ा जाए और देशभक्ति का वातावरण बनाया जाए। पुलिस अधिकारियों को समारोह के दौरान सुरक्षा, यातायात और व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। अजमेर विकास प्राधिकरण को बैरीकेडिंग तथा नगर निगम को साफ सफाई एवं पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री लोक बन्धु ने समारोह में लोकतंत्र सेनानियों, स्वतंत्रता सेनानियों, भूतपूर्व सैनिकों, मीडिया कर्मियों, जनप्रतिनिधियों एवं आमजन के बैठने और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को अपने दायित्व पूर्व में ही जांचने एवं वर्षा की संभावना को देखते हुए इंतजाम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व का आयोजन नई पीढ़ी को देशप्रेम और कर्तव्यबोध की भावना से जोड़ने का अवसर बनना चाहिए। सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर स्वाधीनता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक और उल्लास के साथ मनाया जाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राम प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं ज्योति ककवानी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती पदमा देवी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।