कुई खुदाई के हुए हादसे से पीड़ित परिजनों को राज्य सरकार दे तत्काल आर्थिक सहायता – राठौड़

पुष्कर के तिलोरा रोड पर कुई खुदाई के दौरान हुए हादसे की सूचना पर तत्काल पुष्कर पहुंचे पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़,
मजदूर की मृत्यु की घटना पर गहरा दुख जताकर शोक संतप्त परिजनों दी सांत्वना

अजमेर/ जयपुर। पुष्कर के निकट तिलोरा रोड पर सीवरेज की कुई की खुदाई के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत की सूचना पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ तत्काल पुष्कर पहुंचे और हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उनको प्रशासन व राज्य सरकार से हर संभव मदद आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा दिया। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने बताया कि आज पुष्कर के तिलोरा रोड पर पावर हाउस की ढाणी में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक गरीब परिवार के  मजदूर की दबने की सूचना मिलते ही मैं तुरंत जयपुर से घटनास्थल के लिए रवाना हो गया। घटना स्थल का दौरा किया और पुष्कर के अस्पताल पहुंचा कर हुए हादसे की जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण व दुखद हादसा घटित हुआ है। इस हादसे में एक गरीब परिवार के मजदूर शंकर लाल कुमावत की दर्दनाक मृत्यु हो गई और हादसे से परिवार का सहारा छिन गया। मृतक मजदूर शंकर लाल कुमावत के शोक में डूबे पुत्र बबलू व कमल सहित उनके परिजनों से मिला और उनको ढांढस बंधाया। घटना के संबंध में पुष्कर एडीएम गौरव मित्तल, पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र चौधरी व पुष्कर अस्पताल के डॉक्टर आदित्य गौड से बातचीत की और उनसे हादसे की  जानकारी ली। मेरी राज्य सरकार से मांग है कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री सहायता से जल्द मृतक मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता दे। साथ ही स्थानीय प्रशासन राज्य सरकार से मृतक मजदूर के परिजन को शीघ्र उचित आर्थिक मुआवजा देने के प्रयास करे। मेरा पुष्कर विधायक व जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत से भी यह कहना है कि वे भी राज्य सरकार से मृतक मजदूर के परिजनों को उचित आर्थिक सहायता दिलाने में अपनी भागदारी निभाए, ताकि मृतक मजदूर के परिजनों को आर्थिक सहायता मिल सके व उनके तीन बच्चों की अच्छी परवरिश व शिक्षा में।कोई कमी नहीं आए।। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, कांग्रेस महासचिव पार्षद नौरत गुर्जर, जगदीश कुर्डिया, वैद्यनाथ पाराशर, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, ओमप्रकाश डोल्या, आरिफ खान, सुमित मित्तल, निर्मल पारीक  व विलायत अली आदि कांग्रेस जन साथ रहे।

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!