
गोशाला समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश मंगल, उपाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, राजकुमार गुप्ता, सुनील अग्रवाल, हनुमानदयाल बंसल, महेश अग्रवाल आदि पूजन में सपरिवार सम्मिलित हुए इसके पश्चात रूद्र पाठ और सहस्त्र धारा से भोलेनाथ का अभिषेक किया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया इस पुण्य कार्य में कलश पूजा में परिवार के साथ ही अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, रमेश चंद अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, दिनेश प्रणामी, कमलकिशोर गर्ग, किशनचंद बंसल, एडवोकेट अजय गोयल, मनोज सिंगल, विष्णु मंगल, पियूष मित्तल, गोपाल गोयल, किशन गुप्ता, राजकुमार गर्ग और मनीष पाटनी सहित सभी ने परिवार सहित एवं क्षेत्रवासी शिव भक्तों ने भोलेनाथ का अभिषेक किया, सहस्त्र धारा के पश्चात ध्वजा रोहण एवं कलश स्थापना की गई, कलश स्थापना के पश्चात मंदिर के जीर्णोद्धार में आर्थिक सहयोगियों एवं गौसेवक भामाशाहों का परिवार सहित सम्मान किया गया इस अवसर पर रमेशचंद अग्रवाल, विष्णु प्रकाश गर्ग, हनुमान दयाल बंसल, अनिल गुप्ता, दीपक ऐरन, विष्णु मंगल, अजय गोयल, दिनेश प्रणामी, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, किशनचंद बंसल, लक्ष्मीनारायण हटुका, श्रीगोपाल गर्ग, आनंद आश्रम के निरंजन भाई, चेतन भाई, दीपक भाई एवं गौशाला समिति के सचिव सुरेश मंगल, कोषाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, कैलाश चंद गोयल, राजेंद्र मित्तल, ओमप्रकाश गर्ग, विनय गुप्ता, अगम प्रसाद मित्तल, सभी कार्यकर्त्ता एवं गोभक्तो का दुप्पट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया गया।
महा शिव आरती और प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ l