डोटासरा का अभिनंदन कर संगठन गतिविधियों की जानकारी दी

अजमेर 15 जुलाई (    ) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह डोटासरा के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में 5 वर्ष के सफल कार्यकाल के उपलक्ष में आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र राठौड़ के नैतृत्व में अजमेर के कांग्रेसजनों ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गाँधी भवन जयपुर में श्री डोटासरा का 51 किलो की माला, साफ़ा व दुपट्टा पहनाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा उन्हें अजमेर की संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी दी l
आर टी डी सी के पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र जी राठौड़ के नैतृत्व में श्री गोविंद सिंह जी डोटासरा का स्वागत अभिनंदन करने वाले अजमेर के कांग्रेसजनों में मुख्य रूप से अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी रही व नगर निगम अजमेर में नेता प्रतिपक्ष डॉ द्रोपदी कोली, अजमेर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, महासचिव पार्षद नौरत गुजर, अजमेर उत्तर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व वाहिद मोहम्मद, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, आरिफ खान, विकास चौहान, हेमराज खारोलिया, हरकेश जगरवाल, मंडल अध्यक्ष गणेश चौहान, पंकज छोटवानी, मुकेश पंवार, निर्मल पारीक, मोक्ष नोनिया, कालू गुजर, ओम गुजर आदि कांग्रेसजन शामिल थे l

शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष
अजमेर उत्तर ब्लॉक बी
9414280962,7891884488

error: Content is protected !!