श्री दिगम्बर महिला महासमिति की सर्वोदय कालोनी इकाई द्वारा रेवासा ,लाडनूं, सुजानगढ़ के दर्शन करने का लाभ, शुभारंभ सर्वोदय कालोनी जिनालय से दर्शन कर शुभारम्भ किया | इकाई मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कुचामन से रेवासा लाडनूं सुजान गढ की यात्रा व भोजन व्यवस्था अनिता गंगवाल ने संभाली| मधु जेन, अध्यक्ष अनामिका सुरलाया ने बताया कि रेवासा में 1008 सुमति नाथ भगवान् के दर्शन कर पूजा पाठ आरती की | हाऊजी रेणु पाटनी व गेम बर्षा बडजात्या द्वारा खिलाये गए ,सभी महिलाएं लहरिया पहने थी, बीना गदिया ने बताया कि प्रिया पाटनी, वीना पाटोदी ,संगीता पाटनी, रेणु सौगानी, मंजु छाबड़ा, नीरु सोगानी, अनिता जैन, सरोज पाण्डया, नीलम पाण्डया, ऊषा सेठी, निशा पाटनी, निशा बाकलीवाल, शशि गंगवाल, इंद्भा कासलीवाल, ऊषा बडजात्या रानी बडजात्या, गुण माला गंगवाल ,मोनिका कासलीवाल, सुनीता बाकलीवाल आदि सदस्य मौजूद थे |बाद में सभी ने आरती कर रवाना हुए और समिति की मंत्री सुषमा पाटनी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया