अजमेर 16 जुलाई, ताराचंद हुंदलदास खानचन्दानी सेवा संस्था, अजमेर द्वारा संचालित प्रगति नगर, कोटड़ा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर में अध्यक्ष कंवल प्रकाश किशनानी की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति वितरित की गई। महामंत्री हरी चन्दनानी ने बताया कि प्रगति नगर, कोटडा स्थित श्री अमरापुर सेवा घर में सर्व सम्मत्ति से वर्ष 2025 में 20 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
शंकर बदलानी ने बताया कि भामशाहों के सहयोग से प्रत्येक माह के सोमवार को भी छात्रवृत्ति वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर चन्दर नोतानी, मुकेश चौयल आदि उपस्थित रहे।
हरी चन्दनानी-महासचिव
मो. 9649750811