भारत विकास परिषद, महाराणा प्रताप शाखा का गुरू वंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम सम्पन्न

अजमेर। भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (छात्र), रामनगर में रणजीतमल लोढ़ा, अध्यक्ष श्री नानक जैन श्रावक संघके मुख्य आतिथ्य में गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। परिषद सचिव दीपक चोपड़ा ने बताया कि लोढ़ा ने विद्यार्थियों को सुसंस्कृत होने के लिए अपने गुरूजनों एवं माता-पिता का सम्मान करने की सलाह दी। परिषद अध्यक्ष एम.के.रांका ने बताया कि इस अवसर पर अतिविशिष्ठ अतिथि प्रकाश चोपड़ा, संरक्षक अजमेर जैन श्री संघ ने अपने संबोधन में गुरूवंदन पर प्रकाश डालते हुए इसे अपने जीवन में आत्मसात करने पर जोर दिया। इस अवसर पर कैलाश चंद गैलड़ा महामंत्री अजमेर जैन श्री संघ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपना सर्वांगीण विकास करना चाहिये। इस अवसर पर जैन श्री संघ के अध्यक्ष शिखरचंद सिंघी ने संबांधित करते हुए कहा कि जरूरतमंद 21 विद्यार्थियों की फीस की राशि परिषद की अनुशंषा पर बच्चों को प्रदान की जायेगी। इस घोषणा का सभागार में उपस्थिति सभी ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस अवसर पर 23 शिक्षकों एवं 24 प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा द्वारा प्रशस्ति पत्र, तुलसी का पौधा भेंट कर एवं अपर्णा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। 
मुख्य वक्ता के रूप में प्रतिभा पाराशर, पार्षद वार्ड सं.3 नगर निगम ने संबांधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी एवं शिक्षक दोनों ही राष्ट्र के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है। अत: उन्हें कोई भी कार्य करते समय अनुशासन, सत्यनिष्ठा एवं लगन की अनुपालना करते हुए उसको निष्पादित करना चाहिये जिससे उसके परिणाम भी राष्ट्र के सामने सुंदर आये और हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल हो सके। 
 समारोह के प्रांरभ में स्वागत उदबोधन संस्कार प्रमुख सुरेश राठी द्वारा दिया गया। अंत में आभार परिषद अध्यक्ष एम. के. रांका द्वारा प्रकट किया गया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिकता की शपथ भी दिलवाई। परिषद परिवार के कोषाध्यक्ष नीरज कोठारी, के.के.अग्रवाल, करण जैन, विनोद डीडवानियां, विभोर गर्ग, श्रीमती संजू भटनागर, अशोक देवानी, गिरधारीलाल जांगीड़, वी.पी.भट्ट, श्रीमती नीता अग्रवाल, अंकुर तिलक, अनिल जैन, प्रतिभा कोठारी, पीयूष चौधरी आदि परिषद सदस्य एवं विद्यालय के शिक्षकगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाला प्रधानाचार्य रचना शेखावत ने भी सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव दीपक चौपड़ा द्वारा किया गया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!