दिनांक 16.07.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुशील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान, जिला परिषद सदस्यगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सरपंचगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा अजमेर जिले में विभिन्न जनउपयोगी कार्यो की मांग की गई थी। प्राप्त प्रस्तावों को जिला प्रमुख ने अति आवश्यक श्रेणी मे रखते हुऐ तत्काल ही चिन्हीत कर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे। जिला प्रमुख ने ग्रामीणजन को आश्वस्त किया था कि आपके क्षेत्र मंे विकास में कोई कमी नहीं छोडी जायेगी किसी भी तबके, जाति, व क्षेत्र को विकास से अछूता नहीं रखा जायेगा उसी के अनुसरण में जिला प्रमुख ने 1 करोड़ 49 लाख की राशि के 44 विकास कार्यो को अनुमोदित कर स्वीकृित जारी करने के निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रदान किये थे। जिसकी पालना में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर ने जिला प्रमुख द्वारा ग्राम पंचायत अरड़का, चाचियावास, कायड़, कडैल, गोरधा, पारा, गिरवरपुरा, सदारी, घटियाली, सदारा, ताजपुरा, शोकलिया, पनेर, बरोल, राताकोट, बड़गांव, देवलियाकलां, कुशायता, डबरेला, बाघसूरी, भगवानपुरा, बिडक्च्यिावास, मावशिया, ढ़ाल, देरांठू, दिलवाड़ा, लांबा, सांपला, पगारा, जूनिया सहित अन्य ग्राम पंचायतो में अनुमोदित 44 विकास कार्यो की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की।
दीपक कादीया
(निजी सचिव)
जिला प्रमुख अजमेर
7737597589