फिर नया रिकार्ड 1064 यूनिट रक्तदान, एक हजार पौधों का वितरण

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन का 21वां मेघा रक्तदान शिविर
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन के तत्वाधान में 21वां रक्तदान शिविर कचहरी रोड स्थित रेलवे अधिकारी क्लब में सम्पन्न हुआ।
यूनियन के मण्डल सचिव मोहन चेलानी ने बताया कि ’’लायन्स क्लब अजमेर आस्था’’ के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में जे.एल.एन., जनाना, रेलवे, मित्तल, त्रिवेणी, राजधानी एवं गुरूकुल ब्लड बैंक को 579 यूनिट, ग्लोबल अस्पताल आबूरोड को 329 यूनिट, गीताजंलि उदयपुर को 140 यूनिट, सिविल अस्पताल डूंगरपुर को 16 यूनिट रक्त दिया गया।
यूनियन के सहायक महासचिव जगदीश सिंह और मण्डल अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि आज प्रातः 8.00 बजे से रेल कर्मचारी और उनके परिवारजन रक्तदान के लिए कतार में पंक्तिबद्ध इन्तजार कर रहे थे। प्रत्येक रक्तदाता और उनके परिजनों को एक हजार पौधों का वितरण करके ’’क्लीन अजमेर, ग्रीन अजमेर’’ का सन्देश दिया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए मण्डल रेल प्रबन्धक राजू भूतड़ा ने कहा कि यूनियन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखते हुए बनता है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवें एम्पलॉईज यूनियन ने सामाजिक दायित्व निभाने में सदैव अग्रणीय भूमिका निभाई है। इस अवसर पर मुख्य कारखाना प्रबन्धक विकास आनन्द, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक विकास बूरा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर.पी.चौधरी, डॉक्टर अजीत सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज), उप मुख्य कार्मिक अधिकारी, डिप्टी सीएमटी, सहित अनेक रेल अधिकारियों ने रक्तदाताओं के सहयोग को सराहा।
यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर ने कहा यूनियन गत बीस वर्षो में अजमेर मण्डल ने 12746 यूनिट रक्तदान विभिन्न ब्लड बैंकों को देकर एक नजीर पेश की है। उन्होंने बताया कि यूनियन ने इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण के लिए भी अभियान चलाया है, इसमें रेल कर्मचारी बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं।
रक्तदान शिविर में लायन्स क्लब अजमेर आस्था के लॉयन्स अतुल पाटनी, लॉयन शशिकान्त वर्मा, लॉयन मुकेश कर्णावत, लॉयन राकेश गुप्ता, अशोक जैन, रूपेश राठी, जोनल कोषाध्यक्ष विपुल सक्सैना, जोनल सचिव अरूण गुप्ता, भी उपस्थित रहे। यूनियन के कमलेश शर्मा, गजानन्द मावर, बलदेव सिंह, सन्तोष शर्मा, अरविन्द यादव, नेहा गुर्जर, राजीव सेन, गौरव मेहरा, संजय चतुर्वेदी, रमेश निम्बेडिया, संजय कुमार, संजीव अरोड़ा, महेश चौधरी, एम.एस.गोदारा, राजकिशोर शर्मा, बाबूलाल मीना, विरेश शर्मा, अतुल विश्वा, दिनेश मेहरिया, दीप्ति शर्मा, श्वेता हैरिस, भावना वर्मा, रेखा जार्ज, लक्ष्मी, प्रेमलता, कुशलेश, कमलेश, अन्जली, सुनैना तंवर, ने आयोजित मेघा रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं का सम्भाला।
मोहन चेलानी
मंडल सचिव

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!