कला अंकुर की प्रतिष्ठित अंतर्विद्यालय एवं ओपन नृत्य प्रतियोगिता 19 जुलाई को

अजमेर, 16 जुलाई (.)। सुर, ताल और लय के संगम से सजी अजमेर की बहुप्रतीक्षित नृत्य प्रतियोगिता ‘नृत्यांजलि-2025’ एक बार फिर शहर की सांस्कृतिक फिज़ाओं को संगीतमय करने जा रही है। कला अंकुर और तोषनीवाल इंडस्ट्रीज प्रा. लि. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का यह ग्यारहवां संस्करण 19 जुलाई, शनिवार को सतगुरू इंटरनेशनल स्कूल के भव्य सभागार में प्रातः 9 बजे से आरंभ होगा।

प्रतियोगिता संयोजक मृदुला मित्तल और राजीव शर्मा ने बताया कि ‘नृत्यांजलि-2025’ में इस बार भी पारंपरिक और आधुनिक नृत्य कला का जीवंत प्रदर्शन देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता में अंतर्विद्यालय वर्ग के कनिष्ठ एवं वरिष्ठ समूह में एकल उपशास्त्रीय नृत्य और समूह लोकनृत्य प्रस्तुतियां होंगी। साथ ही, ओपन वर्ग में भी एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें 18 से 40 वर्ष तक के प्रतिभागी (12वीं कक्षा उत्तीर्ण) अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

प्रतिभा को पहचान और सम्मान
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ‘नृत्यांकुर’, ‘नृत्यसुरभि’ और ‘नृत्यरत्न’ जैसे प्रतिष्ठित खिताबों से नवाजा जाएगा, वहीं समूह वर्ग के विजेताओं को ‘नृत्य निधि’ उपाधि के साथ प्रमाण-पत्र और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

कला के उभरते सितारों का मंच
संस्था की अध्यक्ष अनिता बाल्दी ने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल प्रतियोगिता है, बल्कि उभरती प्रतिभाओं को निखारने और राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का अवसर भी है। पिछले वर्षों के विजेताओं ने न केवल राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रस्तुति से पहचान बनाई है। कला अंकुर की ओर से चयनित प्रतिभागियों को संस्था के विशेष सांस्कृतिक आयोजनों में प्रस्तुति का अवसर भी दिया जाता है।

सांस्कृतिक चेतना की स्थायी मिसाल
वर्ष 2001 से आयोजित हो रही ‘नृत्यांजलि’ प्रतियोगिता आज अजमेर की सांस्कृतिक पहचान बन चुकी है। ‘नृत्यांजलि-2025’ सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, यह एक संस्कृति है— मंच से मंच तक, कला से पहचान तक।इसकी बढ़ती लोकप्रियता के चलते शहर के प्रमुख विद्यालयों, कला प्रेमियों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों का सहयोग निरंतर मिल रहा है। इस वर्ष भी करीब 200 छात्राएं विभिन्न विद्यालयों से प्रतियोगिता में भाग लेंगी, जो कला के प्रति समर्पण और सांस्कृतिक चेतना का सुंदर उदाहरण है।

प्रतियोगिता का फाइनल राउंड 26 जुलाई को आयोजित होगा, जिसमें प्रारंभिक चरण में चयनित प्रतिभागी अपनी नृत्य प्रतिभा का अंतिम प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!