सारा सच मीडिया की प्रतियोगिता साहित्य क्षेत्र में गणपत लाल उदय रहें प्रथम

राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया सारा सच प्रतिवर्ष की तरह देश और प्रदेश की विशिष्ठ व्यक्तियों को किया राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार (National Pride Awards 2025) से सम्मानित।
सारा सच मीडिया की प्रतियोगिता साहित्य क्षेत्र मे पहला स्थान गणपत लाल उदय (राजस्थान) दूसरा स्थान संजय वर्मा (मध्य प्रदेश), तीसरा स्थान पर डॉ. अनीता त्रिपाठी रहें। कंचनमाला अमर (दिल्ली) डॉ. योगेश सिंह धाकरे (मध्य प्रदेश) डॉ. बनवारी लाल अग्रवाल (तेलंगाना) भावना मिलन अरोरा (दिल्ली) डॉ. देशमुख पाटेल (गुजरात) कमल शर्मा (दिल्ली) ने प्रतियोगिता मे भाग लिया था।
राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया सारा सच की और से राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2025 और राष्ट्रीय हिन्दी साहित्य मंच हमारीवाणी के ओपन माइक का भव्य आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इंडिया नई दिल्ली के सभागार में किया गया इस अवसर पर पत्रकारिता, फ़िल्म, राजनीति, कवि-कवियित्रिया एवम बुद्धिजीवियो की बड़ी संख्या में उपस्थिति थी।
राष्ट्रीय हिन्दी मीडिया सारा सच की ओर से प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी एनपीए अवार्ड 2025 का आयोजन कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ़ इण्डिया नई दिल्ली में किया गया।
कार्यक्रम मे आए अतिथियों ने कहा सारा सच मिडिया के राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2025 में शामिल होकर यह महसूस हुआ की आख़िर खबरों को तथ्यों के आधारित पर बिना नमक मिर्च लगाए हम तक सारा सच मिडिया पहुंचा रहा है और नई प्रतिभाओ को ऐसा मंच देकर सम्मानित किया जा सकता है।
सभी अतिथियों ने इस अवसर पर सारा सच मिडिया के प्रधान संपादक सलीम अहमद को बधाई दी‌ उन्होंने सारा सच के प्लेटफार्म से नए लिखने वालों को अवसर प्रदान किया है। इस कार्यक्रम में सब से अच्छी बात यह देखने को मिली की जिसमें पूरे भारत से विभिन्न क्षेत्रों से उन नए लिखने वाले लेखक, कवि इत्यादि विषेश रुप से उन युवाओें को अपनी प्रतिभा को निखारने का मौका ओपन माईक “हमारीवाणी” के ज़रिए दिया जिन्हें ख़ुद को इस छेत्र में उत्कीर्ण योगदान देना है उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में मंच पर SDM हेडक्वार्टर (ईस्ट दिल्ली) श्रीमती परवीन सिंह धामा, समाजसेवी हर्ष असरी NRI, जमात-ए-सिद्दीकी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो शाहिद सिद्दीकी, डेमोक्रेटिक प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. फरीद चुगतई, वैब वार्ता न्यूज़ एजेंसी के एडिटर सईद अहमद, जर्नलिस्म टुडे ग्रुप के एडिटर जावेद रेहमानी, पहली खबर के संपादक इमरान कलीम, INN टुडे के ग्रुप एडिटर मिर्ज़ा साहिल, बिज़नेसमैन वाजिद अली, जर्नलिस्ट बलराम शर्मा, दानिश अली, प्रवीण कुमार, कवित्री नमिता नमन, कवि अरमान रज़ा बलरामपुरी इत्यादि विशेष अतिथियों के रूप मे उपस्थित थें।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक रेहान अहमद
सारा सच (मीडिया) की ओर से राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2025 मे देश की सभी कार्य क्षेत्र मे वहा मौजूद विशिष्ठ प्रतिभाओ को सम्मानित किया इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कीर्ण योगदान दिए जाने पर उन्हें उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया गया l
इस कार्यक्रम मे पूर्व ACP वीरेंदर पूंज, (राजनीतिज्ञ) राज कुमार सिंह, गायिका शशि गुलाब, सीनियर जर्नलिस्ट खुशदीप सहगल, सीनियर एडवोकेट रईस फारूकी, एडवोकेट मो सलीम, एडवोकेट इमरान मालिक इत्यादि विशेष अतिथि के रूप मे मौजूद रहें। उनको भी राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम मे सेलिब्रिटी गेस्ट मशहूर यूट्यूबर साद मालिक, मोन्टू मस्त पंजाबी सिंगर, एक्टर राजकुमार खुराना, मॉडल आशा यादव, इत्यादि मौजूद थें।
रचनाकार 
गणपत लाल उदय अजमेर राजस्थान 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!