ajmer : अश्विन पाठक करेगें अजमेर में भव्य सुदरकांड पाठ, तैयारी बैठक 20 जुलाई को

अजमेर 18 जुलाई। भूकर चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 04 अक्टूबर 2025 शनिवार को अहमदाबाद वाले प. पूज्य गुरूजी अश्विन पाठक का संगीतमय भव्य सुंदरकांड पाठ आयोजित होगा।
ट्रस्ट के प्रदीप चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक बैठक रविवार 20 जुलाई 2025 सायं 4 बजे कार्यक्रम स्थल गोकुल ग्रीन अपार्टमेंट, पंचशील नगर, अजमेर पर रखी गई हैं, जिसमें विशाल सुंुदरकांड का पाठ आयोजित किये जाने पर विस्तृत चर्चा योजना, रूपरेखा व आसन बुक करने का स्थान निर्धारित किया जायेगा व अजमेर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा।
संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि 25 वर्षों से भी अधिक लगातार निरंतर पाठ करने वाले पूज्य गुरूजी अश्विन पाठक का अजमेर में पाठ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी कमेटियां भी बनाई जायेगी व हर घर में इस पाठ का प्रचार प्रसार किया जायेगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
9829070059

error: Content is protected !!