अजमेर 18 जुलाई / अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई द्वारा सावन महोत्सव वैशाली नगर स्थित लेख विनोरा रेस्टोरेंट में धूमधाम से मनाया गया
महिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया ने बताया कि सावन महोत्सव के तहत सभी पदाधिकारी ने विभिन्न प्रकार के नृत्य खेल ऑन की प्रस्तुति दी, कार्यक्रम मयूर थीम पर आयोजित रहा
इसी अवसर पर सत्र 2025 से 28 की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर पदभार ग्रहण कराया गया l नई कार्यकारिणी में जिला अध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया, जिला प्रभारी इंदु जैन, महामंत्री अनीता बाली, प्रदेश उपाध्यक्ष पूनम बैराठी, कोषाध्यक्ष मंजू मुरकिया, प्रदेश मंत्री विजयलक्ष्मी विजय एवं सह मंत्री आशा खंडेलवाल को मनोनीत किया तथा कार्यकारिणी सदस्यों में श्रीमती पुष्पा विजय, श्रीमती ममता बोथरा, श्रीमती रूबी जैन, श्रीमती पूर्वी गर्ग, श्रीमती अरुणा गर्ग, श्रीमती अनीता मोदी, श्रीमती श्वेता विजय, श्रीमती सुधामालू, श्रीमती अंबिका खेड़ा, श्रीमती आशा खंडेलवाल, श्रीमती शेफाली एवं रागनी को शामिल किया गया है l
महिला समिति द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण, धर्म, अध्यात्म और संस्कृति जागरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
9928688045