जिला कलक्टर स्वयं कर रहे फील्ड मॉनिटरिंग
एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस तैनात
किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं
अजमेर, 19 जुलाई। पिछले 32 घंटों के दौरान अजमेर शहर में लगभग 200 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे जल भराव और अन्य आपदा संभावित परिस्थितियों की आशंका बनी रही। ऎसे में प्रशासन की सक्रियता और बेहतर प्रबंधन के कारण हालात नियंत्रण में रहे। इससे आमजन को राहत मिली।
जिला कलक्टर श्री लोक बंधु स्वयं फील्ड में उतरकर वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। साथ ही सभी आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही दे रहे हैं। कैचमेंट क्षेत्रें में हो रही निरंतर बारिश के कारण वरुण सागर और आनासागर झील में जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वरुण सागर झील में 2.5 फीट की पानी की चादर चल रही है। आनासागर झील में जलस्तर 17 फीट तक पहुँच चुका है। इसके बावजूद भी शहर के 95 प्रतिशत से अधिक क्षेत्रें में जलभराव जैसी कोई गंभीर स्थिति नहीं बनी। ये जिला प्रशासन की पूर्व तैयारी और कुशल रणनीति का परिणाम है।
श्री लोकबंधु ने बताया कि ऎसे क्षेत्र जहां जलभराव की स्थिति बनी वहाँ त्वरित रूप से सिविल डिफेन्स, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गईं। संबंधित क्षेत्रों से आमजन को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया। उन्हें खाद्य पैकेट उपलब्ध करवाए गए है। साथ ही प्रशासन द्वारा रेस्क्यू सेंटर स्थापित कर प्रभावित नागरिकों को ठहरने, भोजन और आवश्यक सहायता की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्यों को सेक्टर वाइज बाँट कर पूरी प्रणाली को सुनियोजित ढंग से संचालित किया जा रहा है। सभी एडीएम, एसडीएम, नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण और अन्य विभागीय टीमें सतत रूप से फील्ड में मौजूद रहकर राहत एवं पुनस्र्थापन कार्य में जुटी हुई हैं।
जिला कलक्टर ने बताया कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि शहर में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हो और आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक संसाधन त्वरित रूप से उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की गई है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान नहीं दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करते रहें।