बन्दरो के आतंक से मुक्ति। दिलाने हेतु मांग

अशोक विहार विकास समिति ने जिला प्रशासन व नगर निगम अजमेर से क्षेत्र में बन्दरो के आतंक से मुक्ति। दिलाने हेतु मांग की है।
अशोक विहार वैशाली नगर,शान्तिपुरा व आनंद नगर सहित सागर विहार के आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या में बंदरों से क्षेत्रवासी काफी भयभीत है और डरे हुए हैं ऐसे में बंदरों को पकड़वा कर जंगलों में सुरक्षित छुड़वाने की मांग की है।
अशोक विहार विकास समिति के विजय जैन पांड्या ने बताया कि इस हेतु राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी काफी बार शिकायत दर्ज की नगर निगम द्वारा गत 6 माह से सिर्फ एक ही जवाब मिल रहा है कि निविदा समाप्त हो गयी है नई निविदा जारी होने के बाद ही इन पर कार्यवाही हो पाएगी।

सावन मास प्रारम्भ होने से सभी क्षेत्र वासी अशोक विहार वैशाली नगर,आनंद नगर ,शान्तिपुरा , सागर विहार व आसपास के क्षेत्र में अल सुबह से ही बुजुर्गों माताओं बहनों का मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन हेतु आना जाना शुरू हो जाता है मगर 50 करीब की संख्या में बंदर आसपास की छतों , बालकोनी में सड़कों पर घूमने व डराने से दर्शनार्थ हेतु आने जाने वाले क्षेत्रवासियों को काफी डर सा महसूस हो रहा है ओर बंदरों द्वारा काफी उत्पात और भय का वातावरण हो रखा है, घरों में रखी खाद्य सामग्री, घमले, पेड़ पौधों, घरों में सूख रहे कपड़ों को फाड़ कर भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं और बन्दरो के झुंड घरों व सड़कों पर भ्रमण करते रहते हैं जिससे सभी को डर से घरों में कैद होने को मजबूर है ।
उपाध्यक्ष पंकज जैन ने जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन से शीघ्र ही इन बंदरों को पकड़ा कर जंगलों में सुरक्षित छोड़ने की मांग की है
विजय पांड्या ने कहा ऐसे में लोग घरों में साफ सफाई करने के लिए छतों पर व बालकोनी में सामान धूप में रखने के लिए अथवा सुखाने के लिए रखते हैं ऐसे में उन्हें यह चिंता सता रही है कि बंदर और अधिक नुकसान ना कर दे ऐसे में घर मे उनका सफाई करना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे में उपरोक्त समस्या के समाधान करने की मांग की है।
मांग करने वालों में अशोक विहार विकास समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण मालू, सचिव चन्द्रभान अग्रवाल,उपाध्यक्ष पंकज जैन ,कोषाध्यक्ष विजय पांड्या प्रमोद सोगानी, राजकुमार लालवानी,पंकज गंगवाल, देवर्ष गंगवाल, सहित क्षेत्रवासी शामिल है।

विजय जैन पांड्या,
अशोक विहार विकास समिति
9783933641

 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!