अब सिर्फ कुछ हिस्सों, लो लाइन क्षेत्रों में पानी
जिला कलक्टर सहित अधिकारियों की पूरी टीम तैनात
वर्षा प्रभावित हिस्सों में दूध, भोजन व पेयजल की सप्लाई जारी
आश्रय स्थलों में आए लोगों की भी पूरी सुविधा
अजमेर, 20 जुलाई। अजमेर शहर में मात्र कुछ घण्टों मेें 200 एमएम से ज्यादा बारिश के बाद जलभराव के हालात अब सामान्य हो रहे हैं। जिला प्रशासन की टीम द्वारा 24 घण्टे लगातार किए जा रहे प्रयासों से अधिकांश जगहों पर पानी का जमाव समाप्त हो गया। अब सिर्फ लो लाइन एरिया और एस्केप चैनल के आसपास की कॉलोनियों में पानी है। इसे भी उच्च क्षमता के मड पम्पों की सहायता से निकाला जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में दूध, फल, सब्जी, खाद्य सामग्री व पेयजल की आपूर्ति भी जारी है। आश्रय स्थलों में भी राहत दी जा रही है।
जिला कलक्टर श्री लोकबन्धु ने पिछले दो दिनों में लगातार वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर आमजन को सुरक्षित बाहर निकालने, आवश्यक सुविधाओं व भोजन की आपूर्ति व जल निकासी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की है।
जिला कलक्टर श्री लोकबन्धु ने बताया कि 17 व 18 जुलाई को मात्र 30 घण्टों में 200 एमएम बारिश के बाद शहर के विभिन्न हिस्सों में जल भराव की स्थिति बनी थी। अब यह जल भराव मात्र कुछ कॉलोनियों, लो लाइन एरिया व एस्केप चैनल का जलस्तर बढ़ने के कारण उसके आसपास बसी कॉलोनियों तक सीमित रह गया है। यहां से भी जलभराव को उच्च क्षमता के 24 मड पम्प लगा कर निकाला जा रहा है। वरूण सागर एवं आनासागर में कैचमेंट से पानी की आवक अब कम हो गई है। वरूण सागर की चादर अब मात्र कुछ इंच की रह गई है। आनासागर का जलस्तर भी घट रहा है। वह अब 16 फीट के आसपास रह गया है।
जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने रविवार को राहत कार्य में तैनात सभी आरएएस अधिकारी, नगर निगम, एडीए, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ व अन्य सभी विभागों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में मड पम्पों को लगतार चला कर जल की निकासी की जाए। जल भराव क्षेत्रों में दूध, खाद्य सामग्री, पेयजल व दवाओं के छिड़काव की सुनिश्चित की जाए। यदि कोई व्यक्ति आश्रय स्थल जाना चाहता है तो उसे वहां पहुंचाया जाए।
प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मुनादी
जिला प्रशासन द्वारा वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मुनादी करवाई जा रही हे। इसमें आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई, आश्रय स्थल व चिकित्सा आदि से संबंधित जानकारी दी जा रही है।
कंट्रोल रूम पर जानकारी दें
आपात स्थिति में आमजन जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0145-2628932 पर संपर्क कर सकते हैं।