माननीय श्रीमान् भजनलाल शर्मा जी,
मुख्यमंत्री
राजस्थान सरकार
जयपुर
विषय :- प्रदेश के दुग्ध उत्पादको को अतिवृष्टि से उत्पन्न आर्थिक तंगी से राहत दिलाने हेतु मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के 5 रू. प्रति लीटर अनुदान राशि जो कि 6 माह से बकाया चल रही है, का शीघ्र भुगतान कराने के क्रम में।
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत जैसा कि आपको विदित है कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के कारण अतिवृष्टि हो चुकी है, काफी जगह पशुधन का भी नुकसान हुआ है एवं पशुओं के लिये चारे का संकट उत्पन्न हो रहा है।
ऐसी स्थिति में यदि पशुपालकों को गत 6 माह से बकाया, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना की 5 रु. प्रति लीटर अनुदान की राशि का भुगतान आपकी सरकार द्वारा इसी सप्ताह हो जाये तो वर्तमान में पशुपालकों के लिये उत्पन्न हुई आर्थिक तंगी से पशुपालकों को जबरदस्त राहत मिलेगी, इसके साथ ही अतिवृष्टि व आकाशीय बिजली गिरने से पशुओं की अकस्मात मृत्यु हुई है, उन पशुपालकों को भी राज्य सरकार राहत प्रदान करे।
इसके अतिरिक्त मिड-डे-मील योजना के अन्तर्गत जिला संघो से पाउडर पैक करके राज्य सरकार द्वारा विद्यालयो में पहुंचाया जाता है उसका भुगतान भी 1वर्ष से बकाया चल रहा है, यदि मिड-डे-मील योजना की 1 वर्ष से बकाया राशि का भुगतान भी इसी माह दिलवाया जाये तो पशुपालकों एवं जिला संघो के लिये यह संजीवनी का कार्य करेगी।
प्रदेश में हुई अतिवृष्टि से जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के दुग्ध संकलन/दुग्ध विपणन मार्ग भी टूट गये है। इससे जिला संघो को दुग्ध संकलन के साथ-साथ दुग्ध विपणन में भी भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।
यदि आपके आदेश होंगे तो जिला प्रशासन आपदा प्रबन्धन के तहत प्रदेश में टुटी-फूटी सड़को का तत्काल प्रभाव से मरम्मत कार्य करवायेंगे जिसके कारण पशुपालकों का दूध समय पर जिला संघों में संकलन हो जायेगा साथ ही जिला संघों के द्वारा दुग्ध उपभोक्ताओं तक भी दूध एवं दुग्ध उत्पाद बिना किसी देरी के पहुंचाये जा सकेंगे। इससे प्रदेश भर के समस्त दुग्ध उत्पादको को भारी राहत मिलेगी।