नारेली में उत्साह के साथ बनाय ,मंडल की मंत्री रेणु पाटनी ने बताया कि ऊषा सेठी व अतिशय के सानिध्य में ज्ञानोदय तीर्थ क्षेत्र नारेली में लहरिया उत्सव मनाया, सर्वप्रथम नारेली में आस्था व रित्विका के द्वारा सभी को ब्रेसलेट पहना कर स्वागत किया गया एवं तिलक किया गया | अध्यक्ष मधु जैन ने बताया कि णमोकार का पाठ, भक्तामर स्तोत्र ,भजन सभी सदस्यों द्वारा किए गए | अनामिका सुरलाया ,बीना गदिया द्वारा भक्ति कराई गई |गुण माला गंगवाल, साधना दनगसिया ,बीना गंगवाल ने आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज पर भजन गाये, बाद में सभी सदस्यों ने लहरिया पर हाऊजी में गेम खेलें, सभी विजेताओं को पुरस्कार दिया गया और मंजू छाबड़ा का तेला करने के उपलक्ष में माल्यार्पण किया गया, कोषाध्यक्ष नीरुसोगानी द्वारा बस की व्यवस्था संभाली, अंत में इंद्भा कासलीवाल द्वारा ऊषा सेठी का आभार व्यक्त किया मंडल की सदस्यों ने स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया|
