बेस्ट चैप्टर’ और ‘बेस्ट परफॉर्मेंस’ अवार्ड्स से सम्मानित
ब्यावर। दी इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) के अंतर्गत कार्यरत ब्यावर चैप्टर को संस्था की नॉर्थन रीजनल काउंसिल द्वारा आयोजित वार्षिक आम बैठक (AGM) में वर्ष 2024-25 की विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए दो विशिष्ट पुरस्कारों से नवाजा गया।
चेयरमैन अंकुर सिंहल एवं वाइस चेयरमैन कमलेश सांखला के अनुसार यह उपलब्धि न केवल ब्यावर चैप्टर के लिए, बल्कि पूरे राजस्थान और छोटे शहरों के लिए एक प्रेरणास्पद मिसाल है। सीमित संसाधनों और छोटे क्षेत्रफल के बावजूद अगर टीम भावना और नेतृत्व मजबूत हो, तो असंभव कुछ भी नहीं। यह दोहरी सफलता इस बात का प्रमाण है कि ब्यावर चैप्टर ने पूरे उत्तर भारत में अपनी अलग पहचान बनाई है और लगातार श्रेष्ठता की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।
सचिव शुभम सांखला एवं कोषाध्यक्ष महेन्द्र पीपाड़ा ने बताया कि ब्यावर चैप्टर को उसकी कैटेगरी में Best Chapter Award और सभी श्रेणियों के समग्र मूल्यांकन में Best Performance Award प्रदान किया गया, जो किसी भी छोटे चैप्टर के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। यह पुरस्कार नॉर्थन रीजनल काउंसिल के चेयरमैन संतोष पंत, सेक्रेटरी राकेश यादव एवं अन्य पदाधिकारी, सेंट्रल काउंसिल सदस्य एवं रीजनल काउंसिल सदस्यों द्वारा ब्यावर चैप्टर के संस्थापक चेयरमैन रूपेश कोठारी को प्रदान किए गए।
इस सम्मान को लेकर रूपेश कोठारी ने बताया कि “ब्यावर चैप्टर की स्थापना को मात्र 5 वर्ष हुए हैं, जिनमें से 2 वर्ष कोविड महामारी के कारण काफी चुनौतीपूर्ण रहे। इतने कम समय और सीमित संसाधनों के बावजूद चैप्टर ने हर दिन अपने कार्यों, समर्पण और योजनाओं के माध्यम से उत्तर क्षेत्र ही नही पूरे भारत में एक अलग पहचान स्थापित की है। देश के सबसे छोटे भौगोलिक क्षेत्र में स्थित चैप्टर होने के बावजूद आज हम राष्ट्रीय मंच पर गौरव के साथ खड़े हैं।यह सम्मान केवल एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि हमारी पूरी टीम की मेहनत, संकल्प और निष्ठा का प्रतीक है।”
पूर्व चेयरपर्सन ज्योति महेश्वरी और प्रकाश कोठारी ने इस उपलब्धि को मैनेजमेंट कमेटी, सभी सक्रिय सदस्यों, विद्यार्थियों और स्टाफ की सामूहिक मेहनत का परिणाम बताया। ब्यावर चैप्टर समय-समय पर करियर काउंसलिंग, वेबिनार, सेमिनार, इंडस्ट्रियल विजिट, स्टूडेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, स्पर्धात्मक गतिविधियाँ तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।
पूर्व चेयरमैन मितेश चोपड़ा और मनदीप सिंह ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ब्यावर चैप्टर ने निरंतरता और उत्कृष्टता की जो मिसाल कायम की है, वह सभी छोटे शहरों के लिए प्रेरणास्पद है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर सभी सदस्यों ने संस्थान के सेंट्रल काउंसिल एवं रीजनल काउंसिल के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
CMA शुभम सांखला
सचिव
ICMAI – ब्यावर चेप्टर