बनाया जाएगा एक ही दिन में पौधे लगाने का एक रिकॉर्ड
अजमेर, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का मंगलवार 22 जुलाई को केकड़ी में आगमन पर जिले में हरियाळो राजस्थान अभियान के अन्तर्गत एक लाख 51 हजार पौधे एक साथ लगाकर एक रिकॉर्ड बनाया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा का मंगलवार 22 जुलाई को अजमेर जिले में केकड़ी का दौरा प्रस्तावित है। इस अवसर पर उनके द्वारा विभिन्न कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किए जाएंगे। इसे विशेष बनाने के लिए जिलेवासियों द्वारा पौधारोपण का एक रिकॉर्ड बनाया जाएगा। इसमें स्थानीय निकायों, अजमेर विकास प्राधिकरण, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग एंव सीआरपीएफ सहित समस्त विभागों का सहयोग रहेगा।
उन्होंने बताया कि हरियाळो राजस्थान सरकार का एक महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके अन्तर्गत अधिकतम पेड़ लगाने का संकल्प किया गया है। इसकी परिणिती के अन्तर्गत मंगलवार को एक साथ जिलेभर में एक लाख 51 हजार से अधिक पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मंगलवार को हरियाळो राजस्थान मिशन के तहत वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधे लगाए जाएंगे। लगाए गए पौधों की जीपीएस सहित फोटोग्राफ्स को हरियाळो राजस्थान मोबाईल एप्लीकेशन पर भी अपलोड कर इनकी मॉनिटिरिंग सुनिश्चित की जाएगी।
उप वन संरक्षक श्री वीरेन्द्र सिंह जोरा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 28 हजार, ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार, विद्यालयों में 37 हजार तथा अन्य क्षेत्रों में 46 हजार पौधे रोपित किए जाएंगे। अजमेर नगर निगम द्वारा 11 हजार पौधे, ब्यावर नगर परिषद द्वारा 5 हजार पौधे, किशनगढ़ नगर परिषद द्वारा एक हजार पौधे, केकड़ी नगर पालिका द्वारा 3 हजार पौधे, पुष्कर नगर पालिका द्वारा 3 हजार पौधे, सरवाड़ नगर पालिका द्वारा 3 हजार पौधे तथा बिजयनगर नगर पालिका एवं नसीराबाद नगर पालिका द्वारा एक-एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने बताया कि अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा 5 हजार पौधे लगाए जाएंगे। पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण के लिए 5 हजार पौधे, अरांई, भिनाय, जवाजा, केकड़ी, मसूदा, पीसांगन, सरवाड़, श्रीनगर तथा किशनगढ़ (सिलोरा) के लिए 3-3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा अजमेर शहर में 4 हजार, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण में 5 हजार, पंचायत समिति अरांई, भिनाय, जवाजा, केकड़ी, मसूदा, पीसांगन, सरवाड़, श्रीनगर तथा किशनगढ़ (सिलोरा) में 3-3 हजार पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल गोल्फ कोर्स रोड़ ग्रुप केन्द्र-1 द्वारा 3 हजार 500, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल फॉयसागर रोड़ ग्रुप केन्द्र-2 द्वारा 3 हजार 500, खनिज विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल किशनगढ़, राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं विनियोग निगम (रिको), आयुर्वेद विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, मण्डल कार्यालय उत्तर पश्चिम रेल्वे, डीएफसीसीआईएल, वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर (वक्र्स) स्टेशन उत्तर पश्चिम रेल्वे, सिंचाई विभाग, पॉलिटेक्निक कॉलेज तथा किशनगढ़ एयरपोर्ट द्वारा 3-3 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।