संस्था को ए डी ए द्वारा आवंटित जमीन का कब्जा शीघ्र दिलाने के लिए कार्यवाही करने का लिया निर्णय
अजमेर 23 जुलाई ( ) श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था,अजमेर की कार्यसमिति की बैठक संस्था के सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले के आतिथ्य व संस्था अध्यक्ष पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में केसर रेस्टोरेंट, सिने वर्ल्ड के पास, अजमेर में आयोजित की गयी जिसमें संस्था की गतिविधियों पर चर्चा की गयी तथा भावी कार्यक्रमों के बारे में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये l बैठक में ए डी ए द्वारा संस्था को सामुदायिक भवन (धर्मशाला) निर्माण के लिए कोटडा क्षेत्र में आवंटित जमीन की राशि जमा करा देने के बावजूद अभी तक भूखंड का कब्जा नही देने तथा लीज नही कराने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा इस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, हनुमान दयाल बंसल व शिव शंकर अग्रवाल ने श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन तथा पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया l
इसके पश्चात सचिव द्वारा बैठक के एजेंडे की जानकारी देते हुए कार्यकारिणी की गत बैठक का कार्यवाही विवरण का पठन किया जिसका उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अनुमोदन किया l
अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए सभी का स्वागत किया तथा संस्था की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी देते हुए संस्था को ए डी ए द्वारा आवंटित जमीन का कब्जा प्राप्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी l
सचिव अजय अग्रवाल ने संस्था की अभी तक की गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करने वाले सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया l
संस्था कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल द्वारा संस्था का वर्ष 2024 – 25 आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया l
संस्था की संविधान संशोधन समिति के संयोजक प्रवीण अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट व सुझावों पर चर्चा कर संस्था के विधान में आवश्यक संशोधन करने का निर्णय लिया गया l
संस्था के सह संरक्षक श्री ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने तथा संस्था की सदस्य संख्या बढ़ाने का आव्हान किया l
बैठक में संस्था सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग, अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष अशोक गोयल, सचिव अजय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल, सह सचिव प्रवीण अग्रवाल, संगठन सचिव महेश कुमार गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव राजेंद्र अग्रवाल, हनुमान दयाल बंसल, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, जे सी ऐरन, एस एन मोदी, शिव शंकर बाड़मेरी, रतनलाल ऐरन, अनिल कुमार अग्रवाल, राजेश गोयल, बालकिशन मित्तल, कृष्ण गोपाल गोयल, नंद किशोर गर्ग, सुरेंद्र कुमार मित्तल, सतीश कुमार गोयल, प्रवीण कुमार बंसल, अजय कुमार गर्ग, सुशील कंदोई व प्रकाश गोयल आदि पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों व विशेष आमंत्रित सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किये l
अंत में श्री अग्रसेन भगवान व महालक्ष्मी जी की जयघोष के साथ बैठक का समापन हुआ l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
अध्यक्ष
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था, अजमेर
9414280962,7891884488