अजमेर। भगवान भोलेनाथ की भक्ति के पर्व सावन मास में तमिलनाडु राज्य के रामेश्वर ज्योतिर्लिंग और मदुरई की धार्मिक यात्रा कर अजमेर संभाग के भक्तों का दल लौट आया है। 8 दिवसीय यात्रा के तहत 780 तीर्थयात्रियों ने 4900 किलोमीटर से अधिक का सफर किया। तमिलनाडु में रामेश्वर ज्योतिर्लिंग की पूजा-अर्चना की। मदुरई के मीनाक्षी मंदिर और धनुषकोडी का दर्शन किया। इस धार्मिक यात्रा में सत्यनारायण शर्मा, बृजवल्लभ पाराशर, अशोक कपूर, राजेंद्र सिंह, सीता देवी, साधना सारस्वत, सरिता कपूर, पुष्पा शर्मा, दिव्या, इशिका, गीता कंवर, खेमराज भाटी समेत अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक जिलों के विभिन्न शहरों से भक्त शामिल थे। तीर्थयात्रियों ने खुशी जताई कि सावन के पवित्र माह में भगवान राम के हाथों से स्थापित भगवान शिव के रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन और पूजन करने का सौभाग्य मिला। सभी वरिष्ठ नागरिकों को सरकार की इस यात्रा का लाभ लेना चाहिए। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत इन श्रद्धालुओं को धार्मिक यात्रा करवाई गई। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री व अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी ने तीर्थयात्रियों की स्पेशल ट्रेन को रवाना किया था।
