ऐलीवेटड रोड़ की समस्या व समाधान पर परिचर्चा रविवार 27 जुलाई को

अजमेर 23 जुलाई। विजन अजमेर संस्था द्वारा ऐलीवेटड रोड़ की समस्या व समाधान पर परिचर्चा रविवार 27 जुलाई, 2025 को प्रातः 11.15 बजे से 1 बजे तक रसोई रेस्टोरेन्ट, स्वामी कॉम्पलेक्स के तृतीय तल पर रखी गई है। जिसमें आमजन, संस्थाऐं ऐलीवेटड रोड की समस्या पर अपने विचार रखेगें व विशेषज्ञों द्वारा अल्पकालीन व दीर्घकालीन सुझाव दिये जायेगें, जिसे शासन प्रशासन तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जायेगा। इस परिचर्चा में अजमेर के प्रबुद्धजनों व संस्थाओं के प्रमुख को आमंत्रित है व उनके सुझाव लिखित व ईमेल  visionajmer2050@gmail.com   के माध्यम से प्राप्त किये जा रहे है।

कंवल प्रकाश किशनानी
समन्वयक
9829070059

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!